इस दमदार SUV का दीवाना हुआ भारतीय बाजार, महज 44 महीना में बिक गई चार लाख यूनिट्स, जाने कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

KIA Sonet की बिक्री: भारतीय बाजार में इन दोनों एसयूवी सेगमेंट का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है ऐसे में कम कीमत बेहतर माइलेज और लो मेंटेनेंस के चलते लोग सेगमेंट की गाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं. वही हाल ही में साउथ कोरियन कर कंपनी KIA ने भी भारतीय बाजार में अपनी मशहूर SUV KIA Sonet के एक नए फेसलिफ्ट मॉडल को लांच कर दिया है.

बाबा रामदेव ने बनाया नया प्लान, अब इस कारोबार को खरीदना चाह रही हैं पतंजलि

KIA Sonet की बिक्री

ऐसे में कंपनी की तरफ से अब ऐलान कर दिया गया है कि 44 महीना के अंदर ही इस दमदार एसयूवी के 4 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री की जा चुकी है वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो यह एसयूवी 7.99 लख रुपए की शुरुआती कीमत में आने वाली गाड़ी है और इस एसयूवी के कुल 3,17,754 यूनिट्स भारतीय बाजार में बेचे गए हैं इन सबके अलावा 85814 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है.

यहां की जानकारी के लिए बता दे KIA Sonet का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के स्थित किया के प्लांट में ही किया जा रहा है. सितंबर 2020 में ही कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था ऐसे में Kia Seltos और Carnival के साथ यह साउथ कोरियन कर कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश किए जाने वाला तीसरा मॉडल है.

उर्फी जावेद टॉवल लपेट कर पूछ गई सबके सामने, कैमरा देखते ही उतारने लगी तौलिया, वायरल हुआ वीडियो…

KIA Sonet का इंजन

अब KIA Sonet की बात करें तो भारतीय बाजार में कुल 9 ट्रिम में यह गाड़ी आती है यह पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में भारतीय बाजार में मौजूद हैं वहीं पेट्रोल वेरिएंट में दो इंजन (1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन) विकल्प दिए गए हैं और ऐसे में डीजल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है.

KIA Sonet के फीचर्स

वही इस गाड़ी में 10.25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेक डिस्प्ले दी गई है, फोर वे पावर ड्राइवर सीट दी गई है, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्ट कर तक और सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबेग्स लगाए गए हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ट्रायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम। 360 डिग्री कैमरा भी शामिल है.

Swift को उजाड़ देंगी Tata की ये गाड़ी, चार्मिक लुक के साथ मिल रहे है धमाकेदार फीचर्स, जाने कीमत….

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment