Tuesday, November 28, 2023
HomeLocal NewsSMS हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद रामेश्वर डूडी कोमा में गए

SMS हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद रामेश्वर डूडी कोमा में गए

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rameshwar dudi news today: रामेश्वर डूडी की SMS अस्पताल में न्यूरो सर्जरी की गई है। (Rameshwar dudi latest news)  डूडी कोमा में चले गए हैं। ब्रेन हेमरेज होने पर मानसरोवर के प्राइवेट अस्पताल (in hospital) से उन्हें शिफ्ट किया गया है। (rameshwar dudi health) सर्जरी के बाद हालात क्रिटिकल बनी हुई है। उनके ब्रेन से ब्लड क्लॉट निकाला गया है, लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसएमएस  मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा ने बताया कि रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज हुआ है। न्यूरोसर्जन्स ने उनकी सर्जरी कर दी है, लेकिन उनकी हालत क्रिटिकल ( health condition) बनी हुई है।

ब्रेन से खून का काफी बड़ा धक्का (क्लॉट) निकला है। उससे ब्रेन का हिस्सा डैमेज हुआ है और फंक्शनिंग प्रभावित हो गई है। सर्जरी के बाद कब तक रिकवर होंगे, ये कहना थोड़ा मुश्किल है। इसमें समय लग सकता है। फिलहाल रामेश्वर डूडी जी को वेंटिलेटर (rameshwar dudi health condition) पर रखा गया है और पूरी तरह क्लोज़ मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन फिलहाल रिफ्लेक्स एक्शन (मरीज की प्रतिक्रिया) जैसा होने चाहिए वैसे नहीं हैं। उनकी समय-समय पर जांच की जाएगी। रिकवरी के लिए ट्रीटमेंट जारी है।

खबरे और भी है ~

रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) को सुबह 9 बजे हुआ था ब्रेन हेमरेज

रामेश्वर डूडी को सुबह करीब 9 बजे सिर दर्द की शिकायत हुई थी। ड्राइवर के साथ में वह जांच के लिए मंगलम मेडी प्लस सिटी अस्पताल मानसरोवर (rameshwar dudi in hospital) पहुंचे, तो वहां ब्रेन हेमरेज बताया गया। डूडी तभी अचेत हो चुके थे। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य के हाल जानने तुरंत मानसरोवर स्थित प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे थे। जहां एसएमएस अस्पताल से भी न्यूरोलॉजिस्ट्स और न्युटसर्जन्स की टीम बुला ली गई थी।

रामेश्वर डूडी का हाल-चाल जानने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। एसएमएस अस्पताल में न्यूरो सर्जन्स ने डूडी की ब्रेन सर्जरी की।

Mahendra
Mahendra
Mahendra is Indian journalist. currently the editor-in-chief of the Jat Gazette newspaper.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular