Tuesday, November 28, 2023
HomeLocal Newsदेवासी समाज महाकुंभ जोधपुर में हजारो की संख्या में उमड़ा जनसैलाब

देवासी समाज महाकुंभ जोधपुर में हजारो की संख्या में उमड़ा जनसैलाब

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवासी समाज महाकुंभ जोधपुर 2023 : देवासी समाज महाकुंभ रावन का चबूतरा में हजारो की तादाद में सम्पूर्ण राजस्थान से  देवासी समाज के लोग उमड़े, इस महाकुंभ को राजस्थान के सभी समाजो का भी समर्थन मिला है.

आजादी के बाद प्रथम बार विशाल देवासी समाज महाकुंभ जोधपुर 2023 आयोजित कर समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व, शैक्षणिक उत्थान, पशुपालकों की समस्याओं, एमबीसी वर्ग आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने, घूमंतू निष्क्रमणीय पशुपालक आवासीय विद्यालय खुलवाने सहित समाज के ज्वलंत मुद्दों पर गहन मंथन कर निर्णय लिए जाएंगे। महाकुंभ आयोजन के प्रति संपूर्ण राजस्थान में भारी उत्साह है। प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों के प्रत्येक गांव-ढाणी से लोग बसों व गाडियों में जोधपुर पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी को मद्देनजर रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं।

खबरे और भी है ~

देवासी समाज महाकुंभ जोधपुर 2023 में इनका रहेगा सानिध्य

देवासी ने बताया कि जेतेश्वर धाम सिणधरी महंत पारसाराम, संत तीर्थगिरी, बालसंत कृपाराम, राजयोगी संध्यानाथ, महंत योगी लक्ष्मणनाथ के सानिध्य में महाकुंभ में केंद्रीय उन कल्याण बोर्ड अध्यक्ष गोरधन राईका, पूर्व मंत्री रतन देवासी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश खाराबेरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल देवासी, सांवलाराम देवासी भीनमाल, भूपेंद्र देवासी जालौर, भंवरलाल देवासी सिवाना, वरिष्ठ नेता खानुराम रुडकली व सत्ताराम थापन सहित गुजरात से राज्यसभा सांसद बाबूभाई देसाई, पूर्व सांसद सागर राईका व कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी लोग शामिल होंगे।

Mahendra
Mahendra
Mahendra is Indian journalist. currently the editor-in-chief of the Jat Gazette newspaper.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular