Friday, December 1, 2023
HomeCrime Newsपरबतसर के राणासर गांव के नजदीक बिदियाद गांव के दलित युवकों की...

परबतसर के राणासर गांव के नजदीक बिदियाद गांव के दलित युवकों की हत्या

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नागौर (Nagaur) के कुचामन (Kuchaman) के राणासर (Ranasar) गांव के नजदीक कैम्पर गाड़ियों से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर दी गई। जबकि एक युवक घायल है। हमले में गंभीर घायल युवक को कुचामन से जयपुर रैफर कर दिया गया है। मृतक युवक परबतसर (Parbatsar) के बिदियाद (Bidiyad) के निवासी हैं। जो मौलासर में आयोजित मेला देखकर लौट रहे थे। जिनकी रास्ते मे होटल और मामूली कहासुनी के बाद कैंपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पीछाकर बाइक को बार बार टक्कर मारकर ये हमला किया। पुलिस ने मृतकों के शव कुचामन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना को लेकर दलित समाज में भारी रोष है। एसपी प्रवीण कुमार नुनावत भी मौके पर हैं।

खबरे और भी है ~

आरोपियों ने इतनी बेदर्दी से दलित युवकों पर को कुचला कि उनके शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए। घटना में मृतक युवकों के हाथ पैर तक कट कर अलग हो गए। मृतकों की पहचान परबतसर क्षेत्र के बिदियाद गांव निवासी राजूराम और चुन्नीलाल के रूप में हुई है, जबकि घायल किशनाराम का गंभीर अवस्था में उपचार जारी है।

पुलिस को मौके से राणासर हाईवे किनारे दोनों मृतकों के शव मिट्टी में पड़े मिले, जबकि वहीं पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी पड़ी मिली। साथ मौके पर ही गाड़ियों के टायरों के निशान भी मिले। पुलिस ने बीती रात को ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था।

मामले में मृतकों के परिजन व अन्य लोगों ने मामले का खुलासा करने के साथ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है. परिजनों की ओर से कुचामन पुलिस को रिपोर्ट दी गई है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. इससे पहले कुचामन चिकित्सालय में भी लोगों का जमावड़ा लगा, मामले में आक्रोश जताते हुए लोगों ने जमा होकर सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

Mahendra
Mahendra
Mahendra is Indian journalist. currently the editor-in-chief of the Jat Gazette newspaper.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular