बाड़मेर: शिव विधायक अमीन खान ने मीडिया से बातचीत में अपने ही पार्टी जिलाध्यक्ष फतेह खान को बेइमान कहा। विधायक ने कहा कि मैंने स्क्रीनिंग कमेटी को बता दिया है कि उम्र की वजह से मेरी टिकट कटती है तो मेरे बेटे को टिकट दी जाए। वहीं शिव विधानसभा दावेदारी करने वाली शम्मा बानों को सजीदी औरत कहा।
दरअसल, विधायक अमीन खान कांग्रेस के कद्दावर नेता है। शिव विधानसभा से 9 बार चुनाव लड़ा है और 5 बार जीते है। आगामी विधानसभा में विधायक अमीन खान दावेदारी कर रहे है। विधायक ने कांग्रेस पार्टी और मीडिया के सामने भी कई बार बोल चुके है कि पार्टी अगर उम्र की वजह से टिकट काटती है तो मुझे न देकर मेरे बेटे को टिकट दी जाए। बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से विधायक अमीन खान विधायक है। विधायक के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद की पत्नी शम्मा खान ने भी शिव विधानसभा से दावेदार की है।
खबरे और भी है ~
- परबतसर के राणासर गांव के नजदीक बिदियाद गांव के दलित युवकों की हत्या
- Shram Yogi Mandhan Yojana 2023: हर महीने ₹ 3,000 की पेंशन, श्रमिक आज ही करे आवेदन
- SMS हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद रामेश्वर डूडी कोमा में गए
- Rajasthan opinion poll 2023 : बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस को सत्ता बरकरार रखने के लिए संघर्ष करते दिखाया गया
- ताजा खबरों के लिए Google News पर Follow करें।
विधायक अमीन खान ने जयपुर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने कमेटी को बता दिया है कि बड़ी उम्र वालों की टिकट काटते है तो मेरे बेटे को टिकट दी जाए। अगर बड़ी उम्र वालों को नहीं काटते है तो मुझे टिकट दी जाए। बाप-बेटे के अलावा और कोई कार्यकर्ता नहीं है इस सवाल के जवाब में कहा नहीं कोई कार्यकर्ता नहीं है। हर आदमी अपनी-अपनी पैरवी करता है। जिलाध्यक्ष फतेह खान के टिकट मांगने के सवाल पर विधायक ने कहा कि शिव विधानसभा टिकट मांग रहा है वह इमानदार आदमी नहीं है। फतेह खान बेईमान है। उसको हम जानते है हमारे इलाके से आता है। मुझे या मेरे बेटे को टिकट मिलती है तो कांग्रेस शिव विधानसभा से फतह करेगी। इसकी गारंटी है।