मुकेश अंबानी के घर Antilia जैसा ही एक Antilia पाकिस्तान में भी है फोटो हुई इंटरनेट पर वायरल,कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश।

ये है पाकिस्तान का ‘एंटीलिया’: एंटीलिया घर नाम सुनते ही लोगों के जहां में मुकेश अंबानी का नाम आ जाता है. यह घर इतना शानदार है कि लोग इसकी अक्सर ही चर्चा करते रहते हैं. लेकिन क्या आप लोगों ने पाकिस्तान का सबसे महंगा घर देखा है जिसकी तुलना मुकेश अंबानी के एंटीलिया से होती है. जी हां पाकिस्तान में भी कुछ ऐसी लोकेशन है जहां पर मकान खरीदना या फिर इधर खरीदना बजट के बाहर की बात होती है जिनमें टॉप पर है इस्लामाबाद का गुलबर्ग इलाका।

इसी इलाके में सबसे महंगे फार्म हाउस मिलते हैं रिपोर्ट्स के अनुसार तो यहां पर पांच कनाल के फार्म हाउस की कीमत 10 से 11.5 करोड पाकिस्तानी रुपए हैं. जिस मकान के बारे में हम लोग बात कर रहे हैं यह पाकिस्तान के इस्लामाबाद के गुलबर्गा में 10 कनाल का लग्जरी रॉयल पैलेस हाउस है जिसकी कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपए हैं.

ये है पाकिस्तान का ‘एंटीलिया’

ये है पाकिस्तान का ‘एंटीलिया’

इस घर की बात करें तो इसका ग्रेंड हॉल समेत कुल बिल्ट अप कवर्ड एरिया 37000 वर्ग फुट का है इसमें दो ग्रैंड लाउंज, 5 बड़े बेडरूम और ग्रैंड वॉशरूम है. इतना ही नहीं बल्कि अत्यधिक फर्नीचर वाले इस मकान में स्पेनिश और इटली की टाइल और 28 ऐसी लगाई गई है.

गरीबों के बजट में आया Realme का फाडू 5G Smartphone, 108 MP के साथ मिल रही है 8GB RAM, मचा दिया धमाल

वहीं पाकिस्तान के ही सबसे महंगे घर में कुल 9 बेडरूम, जिम और 9 ही बाथरूम है. इतना ही नहीं बल्कि इस घर में स्टीम रूम, स्टडी रूम, ड्राइंग रूम, लॉन्ड्री रूम, प्लेयर रूम, डाइनिंग रूम और काफी पार्किंग का स्पेस भी दिया गया है. इसके साथ ही इस घर में सीसीटीवी सिस्टम, वॉटरफॉल के साथ स्विमिंग पूल, अमेरिका के पास ट्री, मोरक्को के फैंसी लाइट पोल और थाई स्टाइलिश के एंट्रेंस वॉटर फाउंटेंस भी लगे हैं.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment