Bank Holiday List: RBI ने जारी कर दी मई 2024 की बैंक हॉलिडे लिस्ट, बैंक में जाने से पहले यहां देखें कहीं छुट्टी तो नहीं है

Bank Holiday List May 2024: अप्रैल 2024 खत्म होने को है और अब मई 2024 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में यदि आप लोगों को बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी जरूरी काम है तो पहले आरबीआई के द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट को जांच ले कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक में पहुंचे और आपके वहां पर ताला लटका हुआ दिखाई दे जाए.

ऐसा इसलिए है क्योंकि आरबीआई के द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी गई है और अगले महीने यानी कि मई के महीने में कुल मिलाकर 14 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं इनमें दूसरे एवं चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टी भी शामिल है.

Bank Holiday List” के अनुसार ही आप अपने बैंक से जुड़े हुए कामों का प्लान तैयार कर लीजिए आरबीआई हर महीने की शुरुआत में पहले ही बैंकों में अगले महीने होने वाली छुट्टियां और उसके कारण की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता रहता है.

Bank Holiday List May 2024
Bank Holiday List May 2024

इसी सिलसिले में आरबीआई के द्वारा मई 2024 की बैंक हॉलिडे की लिस्ट भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है ऐसे में पढ़ने वाले इन अवकाशों में अक्षय तृतीया, महाराष्ट्र दिवस, रविंद्र नाथ टैगोर जयंती समेत कई छुट्टियां है.

गरीबों के बजट में आया Realme का फाडू 5G Smartphone, 108 MP के साथ मिल रही है 8GB RAM, मचा दिया धमाल

यहां पर देखें Bank Holiday List

तारीखकारणस्थान
1 मई 2024महाराष्ट्र दिवस-मजदूर दिवसबेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर
5 मई 2024रविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
7 मई 2024लोकसभा वोटिंगअहमदाबाद, भोपाल, पणजी, और रायपुर
8 मई 2024रवींद्रनाथ टैगोर की जयंतीकोलकाता
10 मई 2024बसव जयंती/अक्षय तृतीयाबेंगलुरु
11 मई 2024दूसरा शनिवारसभी जगह
12 मई 2024रविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
13 मई 2024लोकसभा वोटिंगश्रीनगर
16 मई 2024स्टेट डेगंगटोक
19 मई 2024रविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
20 मई 2024लोकसभा वोटिंगबेलापुर, मुंबई
23 मई 2024बुद्ध पूर्णिमाअगरतला, आइजोल, बेलारपुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर
25 मई 2024चौथा शनिवारसभी जगह
26 मई 2024रविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
Bank Holiday List May 2024

Bank Holiday List ऑनलाइन चेक करें

यदि आप लोग भी आरबीआई के द्वारा जारी की गई बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखना चाहते हैं तो आप आरबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx आसानी से बैंक हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment