आतंकी हमले में हनुतपुरा गांव, शाहपुरा (जयपुर) के बाबूलाल जाट शहीद ।

शाहपुरा : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हनुतपुरा गांव, शाहपुरा, जयपुर (Shahpura, Jaipur) के रहने वाले  बाबूलाल जाट (Babulal Jat) शहीद हो गए। शुक्रवार को आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला बोला था। इसमें बाबूलाल सहित तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान देर रात बाबूलाल की मौत हो गई। सेना की ओर से इसकी सूचना शनिवार सुबह करीब तीन बजे बाबूलाल के बड़े भाई भैरुलाल को दी गई। बाबूलाल की पत्नी और बेटों को इसकी खबर नहीं है। शहीद की पार्थिव देह रविवार दोपहर बाद गांव आएगी।

मंडी भावों से जुड़ी खबरे पाने के लिए Google News पर फॉलो करे 

शहीद बाबूलाल जाट शाहपुरा (जयपुर) के समीप हनुतपुरा गांव की डूंगरी वाली ढाणी के रहने वाले थे। उनके बड़े भाई भैरुलाल का भी घर इसी ढाणी में है। तड़के सेना की ओर से यह दुखद सूचना मिलते ही भैरुलाल के होश उड़ गए। बड़े भाई के लिए यह मुश्किल घड़ी थी।

29 जुलाई को ही ड्यूटी पर लौटे थे बाबूलाल जाट

बाबूलाल जाट अपने पिता गुलाराम की आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए जुलाई में 1 महीने की छुट्टी लेकर आए थे। शाहपुरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया था। 29 जुलाई को ही ड्यूटी पर निकले थे।

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment