OnePlus अब Jio के हवाले, हो गई पार्टनरशिप, स्मार्टफोन, टीवी और अन्य डिवाइस बेचेगा JIO…

OnePlus JioMart Digital Partnership: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus के डिवाइस को भारत में करीब लाख दुकानदारों ने बेचना 1 मई 2024 से बंद कर दिया है. ऐसी भी खबर सामने आई है कि OnePlus के स्मार्टफोन, टीवी और अन्य डिवाइस अब JioMart Digitel के रिटेल स्टोर से बेचे जाएंगे। इस इसलिए को लेकर वनप्लस ने भी घोषणा कर दी है कि उसने JioMart Digitel के साथ पार्टनरशिप कर ली है जिससे अब वनप्लस के सभी प्रोडक्ट को ऑफलाइन सेल किया जा सकेगा।

Kulhad Pizza New Video Viral: कुल्हड़ पिज्जा कपल का वायरल हुआ था प्राइवेट वीडियो, अब एक बार फिर से सामने आया नया वीडियो, यहां देखें पूरा वीडियो

OnePlus अब JioMart Digital पर

इस सिलसिले को लेकर OnePlus का कहना है कि कंपनी कैसे कम से वनप्लस के उत्पाद अब आसानी से JioMart Digitel के 63000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से भारत के 2000 से अधिक शहर और काशन में बेची जा सकेंगे। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे की वनप्लस के सभी प्रोडक्ट पहले से ही जिओमार्ट के ऑनलाइन स्टोर पर तो उपलब्ध थे लेकिन कंपनी के अब इस कदम के बाद से ही वनप्लस के प्रोडक्ट टायर 3 और 4 शहर और काशन में भी मिल पाएंगे जिससे देशभर के अंदर ही वनप्लस काफी अच्छी पकड़ बना सकता है.

क्यों हुई OnePlus JioMart Digital Partnership?

दरअसल ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पिछले काफी समय से OnePlus कंपनी और रिटेल स्टोर संगठन के बीच एक विवाद चल रहा था संगठन का तो कहना था कि OnePlus की तरफ से रिटेल स्टोर ओनर को कोई भी मदद नहीं दी जा रही इसके साथ ही कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन भी काफी कम है इसके साथ ही स्टोर का यहां तक भी कहना था कि वनप्लस वारंटी और सर्विस क्लेम प्रोसेस करने में भी काफी देरी करता रहता है.

Funny Video: दुल्हन को था विमल से प्यार तो दूल्हे ने ऐसी सजा दी अपनी बारात, देखते रह गए लोग

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment