Wednesday, December 6, 2023
HomeLocal NewsDidwana: Nagaur से अलग होकर डीडवाना कहलायेगा नया जिला

Didwana: Nagaur से अलग होकर डीडवाना कहलायेगा नया जिला

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Didwana News: डीडवाना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और यादगार बन गया. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 नए जिलों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके तहत डीडवाना – कुचामन जिले का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया. इस जिले का जिला मुख्यालय फिलहाल डीडवाना से ही संचालित होगा और डीडवाना में ही इस जिले के प्रथम कलेक्टर बैठेंगे.

More News ~ डीडवाना के खुनखुना (Khunkhuna) में नाबालिग बालिका से गैंगरेप के प्रकरण में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना (Didwana) होगा सबसे बड़ा जिला

इस नए डीडवाना कुचामन जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल किए गए हैं, जिनमें डीडवाना, नावां, लाडनूं, मकराना और परबतसर सम्मिलित है. वहीं इस जिले में 6 उपखंड और 8 तहसीलें शामिल की गई है. यह जिला नागौर जिले का तबकरीबन आधा हिस्सा होगा और नए बनने वाले जिलों के लिहाज से डीडवाना सबसे बड़ा जिला होगा.

खबरे पाने के लिए Google News पर 👉

 Follow करे।

खबर की घोषणा होने के साथ ही डीडवाना में हर्ष की लहर दौड़ गई, चारों और खुशियां मनाई जाने लगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक चेतन डूडी के साथ जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई, वहीं मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर विधायक चेतन डूडी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.

Tag:- Didwana News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular