Tuesday, November 28, 2023
HomeCrime NewsDidwana: डीडवाना के खुनखुना (Khunkhuna) में नाबालिग बालिका से गैंगरेप के प्रकरण...

Didwana: डीडवाना के खुनखुना (Khunkhuna) में नाबालिग बालिका से गैंगरेप के प्रकरण में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार

Didwana news: डीडवाना (Didwana) के खुनखुना (Khunkhuna) थाना पुलिस ने गैंगरेप मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नामजद आरोपी संग्राम राम तथा तेजाराम को गिरफ्तार किया गया.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Didwana news: डीडवाना (Didwana) के खुनखुना (Khunkhuna) थाना पुलिस ने गैंगरेप मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नामजद आरोपी संग्राम राम तथा तेजाराम को गिरफ्तार किया गया.

इससे पूर्व में 5 आरोपी को अलग अलग स्थानों से दस्तयाब किया गया जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस थाना  डीडवाना  के खुनखुना (Khunkhuna) पर एक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया की बीते ढाई तीन साल से आरोपी शिवराज, प्रदीप, सुरेश कुमार, नरेन्द्र भींचर व अशोक भुंवाल व अन्य मेरी नाबालिक पुत्री के साथ कई बार अलग-अलग जगह पर डरा-धमका कर पृथक-पृथक व सामूहिक रूप से बलात्कार किया.

Didwana: डीडवाना के खुनखुना (Khunkhuna) में नाबालिग बालिका से गैंगरेप के प्रकरण में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक बालिका के अश्लील फोटो खींच लिये पोक्सो और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वृताधिकारी गोमाराम द्वारा जांच प्रारम्भ किया गया.

मामले में गैंगरेप से संबंधित गंभीर प्रकृति का अपराध होने से वृताधिकारी गोमाराम के नेतृत्व में गठित टीम खुनखुना थानाधिकारी बनवारीलाल द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रकरण में नामजद आरोपीगण शिवराज, प्रदीप, सुरेश कुमार, नरेन्द्र भींचर व अशोक भुंवाल एवम् संग्राम राम तथा तेजाराम को गिरफ्तार किया गया. DIdwana news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular