Tuesday, November 28, 2023
HomeLocal NewsDewasi Mahakumbh 2023 : देवासी समाज महाकुंभ कल 27 अगस्त को जोधपुर...

Dewasi Mahakumbh 2023 : देवासी समाज महाकुंभ कल 27 अगस्त को जोधपुर में

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Dewasi Mahakumbh Jodhpur 2023: देवासी समाज का महाकुंभ कल 27 अगस्त को जोधपुर में होगा जिसकी तैयारिया अंतिम चरण में है। महाकुंभ को लेकर 1 महीने पहले पिंडवाड़ा समीपवर्ती मारकंडेश्वर अजारी में समाज की बैठक हुई थी। जिसमे जोधपुर में होने वाले Dewasi Mahakumbh 2023 को लेकर चर्चा की गई। पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी तथा संगठन से आए पदाधिकारियों ने अजारी देवासी धर्मशाला में लोगों की बैठक लेकर महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया, महाकुंभ में देवासी समाज के उत्थान व राजनितिक भागिदारी को लेकर होगी चर्चा।

खबरे और भी है ~

महाकुंभ को लेकर उन्होंने घर-घर जाकर पीले चावल वितरित करने तथा अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ में पहुंचकर कुंभ को सफल बनाने का आह्वान किया था । बैठक में पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि समाज के विकास के लिए आपसी सहयोग जरूरी है, जिसमें समाज के भामाशाहों ने आगे होकर लोगों के परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था के साथ में सिरोही क्षेत्र लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी समाज के भामाशाहों की ओर से की गई है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कुपाराम, जगदीश रायका, कसनाराम, मंडल अध्यक्ष रूपाराम, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रेमाराम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular