Sanchore News: सांचौर में शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी हत्याकांड (Laxman Dewasi Murder) मामले में आईजी सुहासा ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जिलों के पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम लगी हुई है। ऐसे में बहुत जल्दी सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो इनपुट मिले थे, उसके हिसाब से मंगलवार की देर रात को जेल की औचक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जेल में किसी के पास कुछ मिला नहीं।
उसके बाद अब आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है। सुहासा के अनुसार जांच के अंदर कई संदिग्ध आरोपियों के नाम सामने आए है। जिसमें मुकेश बिश्नोई भी शामिल है। मुकेश बिश्नोई की तलाशी के लिए टीमें लगी हुई है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान के लिए टीम कार्य कर रही है। तकनीकी आधार के साथ सीसीटीवी फुटेज से पहचाने की कोशिश की जा रही है।
More News ~ Free Mobile Yojana: आज से Ashok Gehlot सरकार की फ्री मोबाइल योजना में कैसे मुफ्त मिलेगा स्मार्टफोन
सांचौर (Sanchore News) लक्ष्मण देवासी हत्याकांड
हालांकि सुहासा ने बातचीत में हत्यारों के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि करीबन डेढ़ साल पहले अप्रैल में शुरू हुआ टोल विवाद ही इस हत्या की मुख्य वजह बना है। इसी एंगल से पाली रेंज की पुलिस टीम कार्यवाही कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी में हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार मुकेश बिश्नोई है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले में शामिल अन्य आरोपियों का खुलासा हो जाएगा।