Tuesday, November 28, 2023
HomeCrime Newsराजस्थान के बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में युवती संग जबरदस्ती...

राजस्थान के बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में युवती संग जबरदस्ती लिए फेरे, फिर गैंगरेप:खेत से किडनैप कर ले गए बदमाश

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान के बालोतरा (Balotra) जिले के गिड़ा (Gida) थाना क्षेत्र में खेत से 19 वर्षीय एक युवती को नकाबपोश बदमाश किडनैप कर ले गए। फिर युवती से मारपीट की, जबरन उसकी शादी करवाई गई। शादी के बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। मामला बालोतरा जिले के गिड़ा थाना इलाके का है। पुलिस ने किडनैप के 7 दिन बाद युवती को डिटेन कर लिया। पुलिस ने कोर्ट में युवती के बयान दर्ज कराए और मेडिकल करवाया। पुलिस ने एक युवक को भी डिटेन किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार इससे पहले युवती के भाई ने आरोपी की बहन के साथ भाग कर शादी कर ली थी। – Balotra News

बालोतरा  गिड़ा थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने बताया- युवती की मां ने रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि 21 अगस्त को उसकी बेटी अपनी भाभी के साथ खेत में बकरियां चराने गई थी। इस दौरान सवाई सिंह पुत्र भीख सिंह निवासी पहाड़सिंह की ढाणी (फलसुंड), जसवंत सिंह पुत्र लख सिंह और हुकम सिंह पुत्र मग सिंह निवासी पाबूसर (शेरगढ़) और 3 अन्य बदमाश आए। इनमें से 3 लोगों के चेहरे पर काला कपड़ा बंधा था।

बदमाश उसकी बेटी को खींचकर जबरन गाड़ी के पास ले जाने लगे। इस दौरान अन्य महिलाओं ने उसको छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उनको धक्का देकर बेटी को गाड़ी में डालकर ले गए। आरोपियों के जाने के बाद भाभी ने फोन कर परिवार के लोगों को बताया।

युवक-युवती का फेरे लेते वीडियो आया सामने
उधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक युवती का हाथ पकड़कर अग्नि के फेरे ले रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवती फेरे लेते समय रुकती है तो युवक उसको कुछ बोलता है फिर पीछे से धक्का देकर चलने के लिए कहता है। पुलिस के अनुसार वीडियो में युवती के साथ जसवंत सिंह है। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है।

दोनों परिवारों में रिश्ता टूटने पर हुआ विवाद
थानाधिकारी ने बताया- पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों में 5 साल पहले रिश्तेदारी हुई थी। उनके बच्चों की आटा-साटा में सगाई हुई थी। कुछ महीने पहले अनबन के कारण दोनों परिवारों ने रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद युवती का भाई उस लड़की को भगा ले गया था, जिसके साथ उसका रिश्ता तय हुआ था। फिर दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद उसने कोर्ट से सुरक्षा ले ली। इसको लेकर शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज है। अब युवती की भाभी के भाई ने इसके साथ जबरन शादी कर ली। – Balotra News

Mahendra
Mahendra
Mahendra is Indian journalist. currently the editor-in-chief of the Jat Gazette newspaper.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular