शुरू होगी Air Taxi Service, 7 मिनट में तय करेंगे 27 किलोमीटर की दुरी, किराया एक Taxi के बराबर…

Indigo Archer Aviation Together Starting Air Taxi Service: भारत में जल्द ही Air Taxi Service शुरू होने वाली है. दरअसल, प्राइवेट केयर इंडिगो की पैरंट कंपनी भारत के अंदर पहली एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना तैयार कर रखी है.

IndiGo to launch electric air taxi from Delhi to Gurugram

इंटर ग्लोबल इंटरप्राइजेज की योजना यही है कि आने वाले साल 2026 तक देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर गुरुग्राम के बीच पहली एयर टैक्सी सर्विस (IndiGo to launch electric air taxi from Delhi to Gurugram) की शुरुआत की जाएगी।

Indigo Archer Aviation Together Starting Air Taxi Service

ऐसे में भारत की पहली एयर टैक्सी सर्विस को लेकर कंपनी ने रूट मैप, समय और किराए के संबंधित तमाम जानकारियां भी दे दी है. इसके लिए कंपनी ने Archer Aviation के साथ हाथ भी मिला लिया है वही यह जॉइंट वेंचर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक और लैंडिंग एयरक्राफ्ट के माध्यम से ही सर्विस को शुरू करेगा ऐसा ही बताया जा रहा है कि आर्चर एविएशन 200 एयरक्राफ्ट की सप्लाई कर देगा।

इसी के साथ इन सभी एयरक्राफ्ट में 12 रोटर्स लगे होंगे और इसमें पायलट के साथ चार यात्रियों की बैठने की सुविधा भी दी जाएगी वही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस यह एयरक्राफ्ट किसी हेलीकॉप्टर की तरह ही काम करेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इन सभी को ऑपरेट करने के लिए किसी बड़े रनवे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह अपनी जगह से सीधे टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं.

Air Taxi Service का किराया 

ऐसे में कंपनी का कहना है कि कर से कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक (IndiGo to launch electric air taxi from Delhi to Gurugram) के बीच की दूरी 27 किलोमीटर की है और इसको तय करने में 90 मिनट का समय लग जाता है लेकिन एयर टैक्सी सर्विस के माध्यम से केवल यह यात्रा 7 मिनट में ही तय कर ली जाएगी।

इतना ही नहीं बल्कि आर्चर एविएशन के सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है की गाड़ी से यह सफर 27 किलोमीटर की दूरी का है और इसे तय करने में लगभग ₹1500 का खर्चा आता है वहीं यदि आप लोग एयर टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं तो इसका खर्च ₹2000 से ₹3000 के बीच में होगा।

Uber ने दिखाया हिंदू घृणा वाला चेहरा? हिंदू नाम होने के कारण एक महिला का अकाउंट किया बैन,अब किया ये काम…

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment