Mahindra Thar लवर्स के लिए बड़ी खबर, अब बाजार में मचाएगी Deep Forest कलर से धमाल | Mahindra Thar in Deep Forest Color

Mahindra Thar in Deep Forest Color, जाट गजट: Mahindra Thar देश की काफी फेमस गाड़ियों में से एक है. इस गाड़ी का क्रेज लोगों में देखा ही जाता है वहीं अभी तक यह गाड़ी बाजार में पांच कलर के विकल्प में उपलब्ध थी. लेकिन अब महिंद्रा थार डीप फॉरेस्ट कलर में भी बाजार में देखी जाएगी। महिंद्रा थार कर दी फॉरेस्ट कलर काफी शानदार लग रहा है और नए कलर के आने के बाद इस गाड़ी के कुल मिलाकर 6 कलर बाजार में उपलब्ध हो गए हैं. तो आइए जान लेते हैं Mahindra Thar के फीचर स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra Bolero के दीवानों के लिए खुशखबरी, जून महीने में सड़को पर दौड़ेगी Mahindra Bolero 7 Seater गाड़ी,कीमत होगी बहुत ही कम।

Mahindra Thar: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर महिंद्रा थार के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन 5000 आरपीएम पर 112 kW की पावर और 1250-3000 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसमें 57-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी इस ऑफ-रोड एसयूवी में mHawk 130 CRDe डीजल इंजन का भी विकल्प देती है। जो 3750 आरपीएम पर 97 kW की पावर और 1600-2800 आरपीएम पर 300 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।

Mahindra Thar की कीमत

महिंद्रा थार एसयूवी में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स देती है। इस एसयूवी को स्मार्टवॉच या फोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है और इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये तक जाती है।

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Mahindra Thar लवर्स के लिए बड़ी खबर, अब बाजार में मचाएगी Deep Forest कलर से धमाल | Mahindra Thar in Deep Forest Color”

Leave a Comment

एक AC को कितने साल तक करें इस्तेमाल? रिस्क हो सकता है ज्यादा समय तक AC का इस्तेमाल सानिया और शमी कर रहे शादी? जानें किसके पास कितनी दौलत इन तारीखों की जन्मी लड़कियां शादी के लिए होती परफेक्ट मैक्सी ड्रेस में सारा तेंदुलकर का नया लुक, नहीं हटेंगी इससे आपकी नजरे सोनाक्षी के होने वाले पति को दी पूनम ढिल्लों ने चेतावनी, बोली-याद रखना…