बजाज ने लांच की बाइक की कीमत में कार लुक,फीचर्स और कीमत जानकर झूम उठोगे आप। India Cheapest Car Bajaj Qute RE60

India Cheapest Car Bajaj Qute RE60, CNG-Petrol Variants: आज के आधुनिक युग में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रहे हैं वहीं इसी को देखते हुए कंपनी भी ऑटो सेक्टर में नई इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ बजाज भी एक ऐसी कंपनी है जो भारत में टू व्हीलर निर्माण के लिए काफी फेमस है और अगले ही महीने बजाज की तरफ से अपनी पहली सीएनजी बाइक को भी लॉन्च किया जा रहा है ऐसा भी कहा जा रहा है कि देश की सबसे सस्ती कार भी लॉन्च की गई है जो की एक बाइक की कीमत में ही आ रही है.

India Cheapest Car Bajaj Qute RE60

हालांकि वैसे तो अगर देखा जाए तो भारत में किसी भी कर की कीमत शुरुआत में 4 से 5 लाख रुपए तक की हो जाती है और लोगों के पास इसको खरीदने का बजट ही नहीं बन पाता जिसकी वजह से उनका सपना पूरा नहीं होता लेकिन अब बजाज ऑटो ने Bajaj Qute RE60 को बाजार में उतारने का फैसला किया है. इस गाड़ी को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह देश की सबसे सस्ती कार Bajaj Qute RE60 है.

Most Expensive Whiskey: यूपी में बनती है भारत की सबसे महंगी शराब एक बोतल की कीमत सुनकर चौक जाओगे आप।

Bajaj Qute RE60 का इंजन

Bajaj Qute RE60 गाड़ी के इंजन के बारे में बात की जाए तो ऐसा बताया जा रहा है कि बजाज कंपनी के द्वारा इस गाड़ी में 216.6cc का फॉर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो इस गाड़ी को 13.1 ps की पावर और 18.9 nm का टॉर्च जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस इंजन को जोड़ा है और यह इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी।

Bajaj Qute RE60 का दमदार माइलेज

जैसा कि आप लोग समझते हैं कि कार खरीद लेना फिर भी कहीं ना कहीं आसान हो जाता है लेकिन सबसे हम किसी भी गाड़ी का माइलेज होता है क्योंकि यदि माइलेज अच्छा है तो कोई भी व्यक्ति उसे गाड़ी को खरीदने का विचार बना सकता है इस बात को बजाज ऑटो ने बेहद ही बारीकी से प्राथमिकता दी है. जिसके चलते बजाज ने अपनी सबसे सस्ती कार Bajaj Qute RE60 में 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया है वहीं अगर इसके सीएनजी मॉडल की बात करें तो सीएनजी पर 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है.

Bajaj Qute RE60 की कीमत

Bajaj Qute RE60 की कीमत एक्स शोरूम की कीमत की बात करें तो बजाज की यह सबसे सस्ती कार 2.63 लाख से शुरू हो रही है. इस गाड़ी के अंदर 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है यह एक चार सीटर गाड़ी है इसमें चार व्यक्ति आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं.

Mahindra Scorpio S9 लवर्स के लिए खुशखबरी, खरीदने का बन रहा सुनहरा मौका, बस इतनी कीमत में ले आए घर…

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment