World First CNG Bike: 18 जून को भारत मे तहलका मचाएगी दुनिया की पहली CNG से चलने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की…

World First CNG Bike: बजाज ऑटो के द्वारा बड़ा कमाल कर दिया गया है. क्योंकि अब सीएनजी फ्यूल से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक 18 जून 2024 को लांच (World First CNG Bike Launch 18 June, 2024) होने जा रही है. इस बात की जानकारी बजाज ऑटो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू करके दी है. वह कंपनी का सबसे पावरफुल बाइक Pulsar 400 की लांचिंग इवेंट में शामिल हुई थी.

इस दौरान ही मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का कहना था कि दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल अगले महीने आने वाले हैं पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट यानी कि चलाने की लागत आदि होगी और यह एक शानदार इनोवेशन साबित होगा।

दुनिया की पहली सीएनजी बाइक का नाम क्या है?

जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि सीएनजी से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक का नाम ब्रूजर 125 सीएनजी हो सकता है वहीं इस सिलसिले में बजाज का भी कहना है कि हम सीएनजी बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाने वाले हैं जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होगी।

सीएनजी बाइक से पॉल्यूशन होगा कम?

राजीव बजाज जल्द ही बाजार में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रहे हैं. वहीं इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत करते हुए उनका कहना था कि प्रोटोटाइप की टेस्टिंग के दौरान पेट्रोल बाइक की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड एमिशन में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75% और नॉन मेथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में करीब 90% तक की कमी देखी गई है इसका मतलब तो यही होता है कि सीएनजी बाइक से पॉल्यूशन भी काम होगा।

पूरे भारत मे इस आम के है सिर्फ 3 पेड़,एक आम की कीमत इतने हजार रु जानकर चौक जाओगे आप।

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment