Friday, December 1, 2023
HomeStatesRajasthanBhungra News: जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मौत का आंकड़ा 22 पहुंचा

Bhungra News: जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मौत का आंकड़ा 22 पहुंचा

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा (भूंगरा गैस त्रासदी) में विवाह समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले (jodhpur gas cylinder blast case, bhungra gas trasadi) में चार और घायल ने दम तोड़ दिया है। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है।

मंगलवार को दूल्हे के पिता सहित चार लोगों ने दम तोड़ा है। इस हादसे में पहले दिन दो बच्चों की मौत हुई थी। पिछले चार दिनों में 20 और गंभीर घायलों ने दम तोड़ा है। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल (jodhpur mahatma gandhi hospital) में अब भी 32 लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

उधर, मंगलवार सुबह मृतक के शव मोर्चरी में रखवाने के दौरान अस्पताल कर्मचारियों पर परिजनों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप भी लगे हैं। इसी मामले में दोपहर को परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।

4 दिन पहले 8 दिसंबर को जोधपुर जिले के शेरगढ़ स्थित भूंगरा गांव (bhungra gas trasadi) में यह हादसा हुआ था। हादसा जिस घर में हुआ वहां विवाह समारोह चल रहा था। हादसे दौरान दो खान बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ी और फिर दो सिलेंडर फट गए थे।।

शादी समारोह के दौरान बारात रवानगी की तैयारी हो रही थी। दूल्हा एक कमरे में शेरवानी पहन रहा था कि इस दौरान पास के कमरे में बन रहे खाने के दौरान दो गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गए। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 63 लोग झुलस गए। हादसे के बाद झुलसे 51 घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया।

इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार को जहां राज्य सरकार आर्थिक मदद व सम्पूर्ण इलाज में मदद कर रही है तो वही दूसरी ओर आमजन भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।

राज्य सरकार ने करीब 8 से 10 लाख रुपए हर मृतक को देने की घोषणा की है। वही घायलों को एक-एक लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश दिए गए है। इस बीच हादसे की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता को लेकर भी सोशल मीडिया पर मुहिम चल चल रही है। जहां अब तक सभी वर्ग के लोगों ने 10 लाख से ज्यादा तक की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा चुकी है।

bhungra
bhungra news
bhungra gas trasadi
भूंगरा गैस त्रासदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular