Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में मारपीट, ‘लाल डायरी’ से राजस्थान में बवंडर लाने वाले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निकले आंसू’ बोले ‘मुझे पीटा गया…

Rajasthan: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के पहुंचते ही राजस्थान विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। गुढ़ा लाल डायरी लेकर पहुंचे, स्पीकर के सामने वो डायरी लहराने लगे। गुढ़ा यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल का माइक नीचे कर दिया।

दरअसल, धारीवाल गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव रख रहे थे। दोनों में तकरार बढ़ने पर कांग्रेस विधायक रफीक खान बीच में आ गए। इस बीच, रफीक और गुढ़ा के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई।

इसके बाद स्पीकर ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने के आदेश दिए और मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से निकलवा दिया। वहीं, गुढ़ा ने कहा कि पहले सीएम साहब ने रसगुल्ले दिए थे, आज घूंसे मार दिए।

सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा रो पड़े। कहा- सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। कांग्रेसी मंत्रियों-विधायकों ने मारपीट की, धक्का दिया और घसीटकर बाहर निकाला है।

विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर बवाल

राजस्थान मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से लाल डायरी का जिक्र किया गया। जिस पर हंगामा तेज है। मुख्यमंत्री के जेल जाने का बयान दिए जाने के बाद बीजेपी के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया। सोमवार को शून्यकाल शुरू होते ही दोपहर करीब सवा 12 बजे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मुद्दे को उठाया। हालांकि स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने बीजेपी के सदस्यों को बोलने से टोका लेकिन वे सदस्य नहीं माने और हंगामा करते हुए वेल में आ गए। बीजेपी के सदस्य सदन में मांग कर रहे थे कि जिस डायरी का जिक्र राजेंद्र गुढ़ा ने किया था। उस डायरी का खुलासा किया जाए।

आखिर है क्या लाल डायरी

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक लाल डायरी का जिक्र किया है। उनका दावा है कि जो डायरी उनके पास है। उस डायरी में अशोक गहलोत के कारनामे लिखे हैं। गुढा ने दावा किया कि अगर वे इस डायरी का खुलासा कर देते तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ना होकर जेल में होते। इस डायरी का जिक्र गुढा ने दो महीने पहले ही किया था। तब उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 में सियासी संकट के समय सरकार बचाने के लिए अशोक गहलोत ने बीजेपी के किस किस विधायक को कितने कितने रुपए में खरीदा। इसके सारे सबूत उनके पास डायरी में लिखे हैं। गुढ़ा ने जल्द ही इस डायरी के राज खोलने की बात कही। इसी बीच बीजेपी के सदस्यों ने इस डायरी के राज खोलने की मांग करते हुए सदन में भारी हंगामा कर दिया।

‘मुझ पर 50 लोगों ने हमला किया’ भावुक हुए राजेंद्र गुढ़ा

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा। लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने तक नहीं दिया। मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं बीजेपी के साथ हूं। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है? इस दौरान वो भावुक दिखे, आंखों में आंसू तक आ गए।

‘कम टू माई चेम्बर’ विपक्षी विधायकों से बोले स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी लगातार बीजेपी के सदस्यों को टोकते रहे कि वे हंगामा ना करें। डॉ. जोशी बार बार अपनी सीट पर जाकर बैठने का आग्रह करते रहे लेकिन बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। डॉ. जोशी ने कहा कि वे सदन में इस तरह का हंगामा बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने सदस्यों को अपने चेम्बर में आकर बात करने की बात कही और यह भी कहा कि सदन में वे इस तरह हल्ला करने की इजाजत नहीं दे सकते। डॉ. सीपी जोशी के बार बार आग्रह के बावजूद बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। भारी हंगामे के बाद डॉ. सीपी जोशी ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।

 

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment