Friday, December 1, 2023
HomeLocal Newsराजस्थान: करौली (Karauli) में दूषित पानी पीने से 2 की मौत, 39...

राजस्थान: करौली (Karauli) में दूषित पानी पीने से 2 की मौत, 39 बच्चों सहित 78 अस्पताल में भर्ती

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान के करौली (Karauli) जिले में दूषित जल त्रासदी में बुधवार को एक और मौत की सूचना मिली है. कथित तौर पर दूषित पानी पीने से 71 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 39 बच्चों सहित 78 अन्य का अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले मंगलवार को एक 12 साल के बच्चे की उल्टी-दस्त से मौत हो गई थी।

लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मामले की जांच के लिए मुख्य अभियंता और मुख्य रसायनज्ञ को जयपुर से भेजा गया है. मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि करौली जिले के कई हिस्सों में 40 साल पुरानी जलापूर्ति लाइन को बदला जाएगा। जोशी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लोगों ने इलाके में अवैध कनेक्शन और अवैध बूस्टर का इस्तेमाल किया है, जिससे आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।

उन्होंने कहा, ”ऐसी बात सामने आई है कि पिछले आठ माह से पानी की टंकी की सफाई नहीं हुई जबकि छह माह बाद सफाई होनी थी. इसके लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है.”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि शाहगंज निवासी देवकुमार कोली (12) व दत्तात्रेय पाड़ा निवासी रतन धोबी (71) की उल्टी-दस्त से मौत हो गयी.

कोली की मंगलवार को दूषित पानी पीने से मौत हो गई, जबकि धोबी की बुधवार को मौत हो गई, उन्होंने कहा कि पानी के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है।

गुप्ता ने बताया कि तीन दिसंबर से उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 72 बच्चों सहित कुल 174 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल 39 बच्चों समेत 78 लोगों का इलाज चल रहा है और अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज शाहगंज, चौबे पाड़ा, काजी पाड़ा, कसाई पाड़ा और बयानिया पाड़ा के रहने वाले हैं।

Sagar Sharma
Sagar Sharma
Senior Journalist Of Jat Gazette || Email- sagar. sharma@jatgazette.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular