Friday, December 1, 2023
HomeLocal Newsमेड़ता रोड के हंसियास गांव में लाखो की चोरी, गांव के बसने...

मेड़ता रोड के हंसियास गांव में लाखो की चोरी, गांव के बसने के बाद पहली चोरी

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मेड़ता रोड: मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के हंसियास गांव में देर रात हुई पहली चोरी की वारदात. मेड़ता रोड – लांबा जाटान मार्ग पर स्थित शिंभू रियाड के मकान पर चोरों ने घर के एक कमरे में रखे चार बड़े बक्से चोरी कर लिए.

इसमें शिंभू राम के घर रहने आई पुत्री किरण एवं पुत्रवधू सहित पुश्तैनी सोना चांदी के जेवरात और ₹7,00,000 नगद रखे थे. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों से पूछताछ करना आरंभ कर दिया.

मेड़ता उपखंड के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र स्थित हंसियास गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी वारदात हो गई. पूरा परिवार अपने घर में सोता ही रह गया और चोर तकरीबन 40 लाख के सोने-चांदी तथा 7 लाख रुपये से भरे 4 बक्से उठा ले गए. चोरों द्वारा पास के ही क्षेत्रों में बड़े ही इतमिनान से बक्सों में भरा केवल सोने चांदी के आभूषण और नकदी सहित एक स्मार्ट वॉच बैग में भरकर बाकी सामान वहीं छोड़कर फरार हो गए.

शिंभूराम की पत्नी सीता देवी ने बताया कि हम परिवार के सदस्य रात 12 बजे तक हम जाग रहे थे और सुबह 4 बजे हम उठ गए. सुबह उठकर देखा तो घर के एक कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था. कमरे में घुसकर देखा तो पता चला कि 4 बक्से गायब हैं जबकि जिन दो बक्सों के ताला नहीं था, उन्हें चोर वहीं छोड़ गए. चोरी हुए बक्सों में ही पूरे परिवार के कीमती सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रखी थी. शिम्भुराम की बेटी किरण भी अभी पीहर आई हुई है, ऐसे में बेटी किरण के जेवरात भी उसी बक्से में थे. परिजनों ने बताया कि बक्से में करीब 65 – 70 तोला सोने के जेवरात और 2 किलो चांदी के जेवरात थे. इन्हीं चार बक्सों में 7 लाख रुपये भी थे.

इस मामले में मेड़ता रोड थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं तकनीकी टीम भी जांच में जुटी है. शीघ्र ही वारदात का खुलासा करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular