Thursday, November 30, 2023
HomeLocal Newsराजस्थान: डूंगरपुर की दीपिका अपने प्रेमी इरफान हैदर के साथ भागी कुवैत.

राजस्थान: डूंगरपुर की दीपिका अपने प्रेमी इरफान हैदर के साथ भागी कुवैत.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान की अंजू के बाद, अब डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के चितरी थाना क्षेत्र के भेमई गांव की दीपिका (Deepika Dungarpur) अपने प्रेमी इरफान हैदर के साथ कुवैत भाग गई. इस मामले में दीपिका के पति ने डूंगरपुरि पुलिस (Dungarpuri Police) को शिकायत दी है. कुवैत (Kuwait) पहुंची राजस्थान (Rajasthan) की दीपिका अपने दो बच्चों को छोड़कर भागी है. बताया जा रहा है कि वहां पहुंचकर धर्म परिवर्तन कर लिया है.

महिला के पति ने क्या कहा?

महिला के पति मुकेश पाटीदार ने बताया की उसकी शादी के 14 साल हो गए हैं. दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. वह खुद मुंबई में नौकरी करता है. मुकेश ने बताया कि 10 जुलाई को पत्नी ने तबियत खराब का कहकर गुजरात के खेड़ ब्रह्मा चली गई. वह अक्सर बीमार होने पर आना-जाना करती थी. उन्होंने बताया कि दीपिका से 10 जुलाई की शाम आखिरी बार बात हुई थी. फिर उसने फोन रिसीव नहीं किया.

खबरे पाने के लिए Google News पर फॉलो करे 

 

मामला कैसे आया सामने?

बुर्का पहनी दीपिका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसमें वो गुजरात के नवानगर हिम्मतनगर के निवासी इरफान हैदर की साथ दिख रही है. पति ने कहा कि आरोपी इरफान हैदर उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर इसे भगा ले गया है. उसे कुवैत ले जाकर धर्म परिवर्तन करवा दिया है. आरोपी ने अपना नाम पता छुपाते हुए ऐसा किया है.

पाटीदार ने कहा कि शादी शुदा होते हुए भी आरोपी इरफान हैदर उसे भगाकर ले गया है. ऐसे में पूरे मामले को देखते हुए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular