SpaceX Starlink लेकर आ रहा स्मार्टफोन की दुनिया नई क्रांति, वीडियो शेयर कर दिखा दिया Demo…

SpaceX Starlink लेकर आ रहा स्मार्टफोन की दुनिया नई क्रांति, वीडियो शेयर कर दिखा दिया Demo…: एलन मस्क (Elon Musk) के बारे में तो हर कोई जानता ही है जो दुनिया के सबसे सुपरहिट बिजनेसमैन है. वहीं अब उनकी सफलता में एक और कहानी जुड़ने के लिए तैयार हैं दरअसल दुनिया भर की उन लोगों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है जो मोबाइल फोन में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं और रिलायंस जिओ, वोडाफोन आइडिया एवं एयरटेल जैसी सभी कंपनियों के लिए परेशानी बढ़ने वाला है मोबाइल टावर का महंगा नेटवर्क संचालित कंपनी कर रही है.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल अब तो मोबाइल टावर की जरूरत ही एलन मस्क ने खत्म कर दी है क्योंकि SpaceX के द्वारा सेल फोन के लिए बनाए गए Starlink सिस्टम में वीडियो कॉल भी बड़े सामान्य तरीके से हो सकती हैं. SpaceX ने इस बात की खुद जानकारी दी है और एक वीडियो शेयर करके टेस्टिंग के बारे में बताया है. इसके बाद ऐसा भी माना जा रहा है कि एलॉन मुस्क पूरी दुनिया में एक नई सेटेलाइट फोन क्रांति की शुरुआत भी कर रहे हैं जिसके चलते एयरटेल और जिओ जैसी कंपनियां का कारोबार ठप हो सकता है.

Elon Musk ने नेटफ्लिक्स,अमेज़न प्राइम जैसे OTT प्लेटफार्म को धूल चटाने के लिए कसी कमर।

सेटेलाइट फोन से वीडियो कॉल भी सफल

जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि सेटेलाइट से मोडिफाइड फोन से Starlink फोन में डायरेक्ट वीडियो कॉल भी किया जा रहा है और यह पूरी तरीके से सफल प्रशिक्षण भी रहा है. यह प्रयोग वाशिंगटन में किया गया जहां पर SpaceX के कर्मचारियों ने स्मार्टफोन से Starlink के सेटेलाइट फोन पर कॉल किया यह एक सामान्य कॉल की तरह ही कनेक्ट होता है.

SpaceX Starlink ने बढ़ा दी उपग्रहों की संख्या

SpaceX Starlink की बात करें तो जारी किए गए वीडियो में कनेक्शन एकदम से स्थापित हो रहा है लेकिन वीडियो की क्वालिटी थोड़ी सी काम करना बाकी रह गया है इन सबके अलावा वीडियो क्लिक काफी छोटी है इसलिए इसकी पूरी समीक्षा अभी तक नहीं की जा सकती परंतु इतना तो का ही जा सकता है कि दोनों वीडियो के फोन के बीच संपर्क स्थापित हो चुका है और यह अपने आप में एक बड़ी सफलता है.

SpaceX के सीनियर डायरेक्टर बेन लांगमियर का कहना है कि इस प्रयोग से पहले कंपनी के द्वारा उपग्रह की संख्या बढ़ा दी गई जो पहले 6 हुआ करती थी उसे अब 38 कर दिया गया है वही इन सब से पहले मार्च के महीने में भी एक प्रशिक्षण किया गया था जिसमें बाजार से मिलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन ने SpaceX Starlink से कनेक्ट होने के बाद 17 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड से फाइल को डाउनलोड किया।

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

इन तारीखों की जन्मी लड़कियां शादी के लिए होती परफेक्ट मैक्सी ड्रेस में सारा तेंदुलकर का नया लुक, नहीं हटेंगी इससे आपकी नजरे सोनाक्षी के होने वाले पति को दी पूनम ढिल्लों ने चेतावनी, बोली-याद रखना… सोनाक्षी का होने वाला पति के पास नहीं है कोई काम धंधा, पिता के पैसों पर मारता है मौज डबल इंजन की BULLET देखकर चौक जाओगे आप,इंजन है इतना पॉवरफुल की…