93 हजार रु जमा करने पर LIC ये योजना बना देंगी लखपति, रिटर्न में मिलेंगे इतने लाख…

LIC FD Scheme: बीमा कंपनी एलआईसी वैसे तो कई स्कीम लेकर आती रहती है जिनमें कई प्रकार के फायदे दिए जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लिक पॉलिसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो एक तरीके से फिक्स डिपाजिट की तरह ही कार्य करता है. इसका मतलब तो यह होता है कि इस योजना में आपको FD की तरह ही केवल एक बार पैसा जमा करने की जरूरत है और इसके बाद आप अच्छी खासी एक मुश्त मोटी रकम का सकते हैं.

LIC FD Scheme

एलआईसी की यह पॉलिसी 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 साल की आयु के व्यक्ति के लिए एलिजिबल हैं और इस पॉलिसी को 10 साल से लेकर 25 साल तक पॉलिसी टर्म के लिए लिया जा सकता है वही इस पॉलिसी में 2 लाख के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ली गई है तो उसका सिंगल प्रीमियम जीएसटी के साथ 93193 होता है और जब पॉलिसी के 25 साल पूरे हो जाते हैं तो यह पॉलिसी ग्राहक को मैच्योरिटी पर 5.45 लाख रुपए देती है.

VI ने उड़ा दी JIO और Airtel की नींद, कर दी डेटा की टेंशन खत्म…

दरअसल सम एश्योर्ड के रूप में ₹200000 तो वही बोनस के रूप में 255000 और फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में ₹90000 मिलते हैं इसी तरीके से कुल मिलाकर 545000 की राशि मिलती है. इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड ₹50000 रखा गया है और अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं रखी गई है. यदि किसी भी बच्चों के लिए यह पॉलिसी ली जाती है तो जब उसकी आयु 8 साल या उससे अधिक होती है तो इस पॉलिसी का कवरेज मिलना शुरू हो जाएगा।

LIC FD Scheme Benefits

इतना ही नहीं बल्कि एलआईसी की इस पॉलिसी में यदि पॉलिसी धारक की किसी वजह से मृत्यु तक हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सम एश्योर्ड का ₹200000 दिया जाता है और इसके बाद बोनस का पैसा भी दिया जाता है. इसलिए इस पॉलिसी की तुलना फिक्स डिपाजिट से की जा रही है वहीं जिस प्रकार से फिक्स डिपॉजिट में एक मुफ्त पैसा जमा किया जाता है जिस पर मैच्योरिटी होने के बाद बड़ी रकम दी जाती है ठीक यही चीज एलआईसी की इस सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान के साथ रखी गई है.

VI ने उड़ा दी JIO और Airtel की नींद, कर दी डेटा की टेंशन खत्म…

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment