Nagaur : नागौर के विनायक नगर में बुजुर्ग की हत्या: सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान

नागौर (Nagaur) : के विनायक नगर में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त स्थानीय निवासी 60 वर्षीय तुलसीराम सींवर के रुप में हुई। शव की सूचना कोतवाली थाने में दी गई। शव मिलने की सूचना पर कोतवाल मनीष देव मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

शव मिलने वाली जगह नागौर (Nagaur)  सदर थानांतर्गत होने के चलते सदर थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसपी नारायण टोगस भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागौर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। एएसपी सुमित कुमार व डीएसपी नारायण बाजिया ने बताया कि सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की है।

  • खबरे पाने के लिए Google News पर फॉलो करे

संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

सदर सीआई अजय कुमार ने संदिग्ध लोगों की काॅल डिटेल निकलवाई जा रही है। मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। सीआई अजय कुमार ने बताया कि मृतक तुलसीराम शाम 7 बजे अपने बेटे रामकिशोर निवासी शास्त्री नगर से मिलकर विनायक नगर के लिए रवाना हुआ था।

उसके पास बाजार से खरीदा हुआ कुछ सामान भी था। मृतक के शव के पास से उसकी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला होने से मौत हुई है। इसके अलावा मृतक के दोनों हाथों की अंगुलियों पर भी जख्म के निशान हैं। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment