सलमान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है ये अभिनेत्री, फिर सबकुछ छोड़ कर लिया मौलवी से निकाह, आज कमाती करोड़ो…

सलमान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है ये अभिनेत्री, फिर सबकुछ छोड़ कर लिया मौलवी से निकाह, आज कमाती करोड़ो…: बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने धर्म के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. वही इन्हीं में से एक अभिनेत्री ऐसी भी है जिन्होंने सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम तक किया है. वेब सीरीज सहित साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा भी बिखरे है. लेकिन एक दिन तो उन्होंने सिनेमा की दुनिया को छोड़ने का ऐलान कर हर किसी को हैरानी में डाल दिया था वह कोई और नहीं बल्कि सना खान है.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अभिनेत्री सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने से पहले लगभग हिंदी से लेकर तमिल तेलुगू तक हर किसी फिल्म में काम किया था हालांकि अब पिछले 4 सालों से फिल्मी दुनिया से सना खान को शो दूर हो चुकी है. वहीं अभिनेत्री ने एक मौलवी के साथ निकाह करके अपना पूरा जीवन अल्लाह को समर्पित कर दिया. ‘ये है हाई सोसाइटी’ फिल्म से सना खान नहीं बॉलीवुड में कदम रखा था इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘ई’ में नंबर डांस किया इन सबके अलावा सना खान ने अपने करियर में 50 से ज्यादा टेलीविजन कमर्शियल में भी काम किया।

22 साल पुरानी Shweta tiwari की फोटो आई सामने, लोग करने लगे ऐसी बाते…

वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के साथ भी सना खान काम कर चुकी है साल 2014 में रिलीज हुई फ़िल्म जय हो तो आप लोगों को याद होगी जिसमें सना खान ने अहम भूमिका भी निभाई थी वही सोहेल खान डैनी और सुनील शेट्टी जैसे सितारे इस फिल्म का हिस्सा थे जय हो फिल्म का डायरेक्शन खुद सलमान खान के भाई सोहेल खान ने ही किया था ऐसे में साल 2020 में सना खान आखरी बार वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में दिखाई दी थी.

लेकिन साल 2020 में ही सना खान ने बॉलीवुड की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा भी कह दिया सना खान ने अपनी एक्टिंग से पूरी तरीके से दूरी बनाने का ऐलान कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. दरअसल सना खान ने तो इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला उसे समय लिया था जब वह अपने ब्रेकअप से गुजर रही थी वह कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट कर रही थी वहीं अभिनेत्री ने फरवरी 2019 में इस खबर की छुट्टी तक कर दी थी हालांकि फरवरी 2020 में दोनों का रिश्ता बिल्कुल ही खत्म हो गया था.

इसी के बाद साल 2020 में ही नवंबर महीने में सना खान ने एक मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह कर लिया था सोशल मीडिया पर सना खान की निकाह की तस्वीर भी काफी जमकर वायरल हुई थी जनवरी 2023 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत भी किया है जिसका नाम सैयद तारीख जमील रखा गया है. वहीं इंडस्ट्री को अलविदा के का देने के बाद सना खान एक बिजनेस वूमेन भी बन चुकी है वह फेस स्पा बाय सना खान और हवा बाय सना खान की फाउंडर है उन्होंने अपने पति के साथ हयात फेलवेयर फाउंडेशन की भी शुरुआत की है जानकारी के अनुसार सना खान की इस समय कुल कमाई लगभग 20 करोड रुपए बताई जाती है.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

सोनाक्षी का होने वाला पति के पास नहीं है कोई काम धंधा, पिता के पैसों पर मारता है मौज डबल इंजन की BULLET देखकर चौक जाओगे आप,इंजन है इतना पॉवरफुल की… अब मुठ्ठीभर नमक दिलाएगा आपको गर्मी से राहत,देगा गर्मी में सर्दी का अहसास। 140 करोड़ भारतीयों के लिए आई खुशखबरी अब बिना सिम कार्ड के चलेगा रॉकेट जैसी स्पीड से इंटरनेट, जाने कैसे। राधारानी पर दिए विवादित बयान को लेकर कथावाचक प्रदीप मिश्रा को संतो का फूटा गुस्सा, दिया आखरी अल्टीमेटम, बोले…