Tuesday, November 28, 2023
HomeWeatherWeather Today: राजस्थान के इन 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Weather Today: राजस्थान के इन 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Weather Update Today आज का मौसम: राजस्थान में मानसून पूरी तरह से फिर सक्रिय हो गया है, जिसके चलते अलग-अलग जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई. किसानो के दिमाग में एक ही सवाल आता है कि बारिश कब होगी (weather tomorrow)? कोटा – उदयपुर संभाग के 5 जिलो में आज बारिश होगी (weather today), मौसम के करवट लेने के बाद अब बारिश लगातार जारी है, जिससे तापमान में भी कमी देखने को मिली है. प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के कुछ जिलों में मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. इसके कारण जोधपुर, नागौर, पाली और चूरू जिलें में हल्की-हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिला. बारिश कब होगी?

  •  खबरे पाने के लिए Google News पर फॉलो करे
  • राजस्थान की मंडी भाव देखने के लिए Click करे

Weather Today कोटा-उदयपुर संभाग के 5 जिलों में अलर्ट, आज बारिश होगी – मौसम विभाग राजस्थान

मौसम विभाग राजस्थान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बनने के कारण पूर्वी हवाएं सक्रिय हो गई हैं.  वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर, मांडला, संबलपुर, उदयपुर और नॉर्थ ईस्ट की तरफ से बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. मौसम विभाग ने आज का मौसम राजस्थान के चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, बारां और बांसवाड़ा जैसे पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान में सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा बारिश

बता दें राजस्थान में अब तक सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में जून से सितम्बर माह तक 395 मिमी औसत बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक करीब 417 मिमी बारिश हो चुकी है. पश्चिमी राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं पूर्वी राजस्थान के अलवर, बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिलों में भी सामान्य से कम बारिश हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular