Wednesday, December 6, 2023
HomeWeatherRajasthan Weather Update: राजस्थान में सीकर का फतेहपुर 5.5 डिग्री सेल्सियस के...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सीकर का फतेहपुर 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Weather Update: जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) सीकर का फतेहपुर गुरुवार की रात राजस्थान में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे राजस्थान में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है।

अन्य स्थानों में गुरुवार की रात चूरू का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, करौली का 6.1 डिग्री, भीलवाड़ा का 6.4 डिग्री और चित्तौड़गढ़ का 6.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

राजस्थान में चूरू, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पिलानी में जहां तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में रातें ठंडी लेकिन दिन गर्म हो रहे है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो गया है जिससे उत्तर की तरफ से आने वाली हवाओं की रफ्तार कम हो गई है. इसलिए पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल तापमान दिन में बढ़ रहा है लेकिन 12 दिसंबर के बाद तापमान फिर घटेगा और राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ सकता है.

राजस्थान में सिरोही के माउंट आबू में जहां खेतों में बर्फ जम जाती है जहां पारा 3 डिग्री से नीचे है. गुरुवार को यहां तापमान 1 डिग्री था. हालांकि शुक्रवार को कुछ बढ़ोतरी के साथ तापमान 3 डिग्री तक पहुंचा जिससे लोगों को दिन में जरुर कुछ राहत मिली. इसके अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर और अजमेर के किशनगढ़ में भी पेड़ पौधों पर कई जगह बर्फ की चादर नजर आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular