RLP विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ममता के साथ दहेज उत्पीड़न करने का आरोप में बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग के बेटे प्रकाश को राजस्थान की जोधपुर जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को कोर्ट में प्रकाश को पेश किया गया, और उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है
पुलिस ने बताया कि कोर्ट ने प्रकाश की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाए जाने के बाद रविवार शाम को गिरफ्तार किया. महिला थाने की प्रभारी किरण गोदारा ने बताया कि प्रकाश की पत्नी राष्ट्र लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ममता ने साल 2020 में अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी ने की. वहीं विधायक जोगेश्वर गर्ग और उनकी पत्नी कमला फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
भोपालगढ़ से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ममता गर्ग की साल 2007 में जालोर से बीजेपी के विधायक जोगेश्वर गर्ग के बेटे प्रकाश पुंज के साथ शादी हुई थी. शादी के करीब 13 साल बाद विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ने थाने में अपने पति प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए कई संगीन आरोप लगाए थे.
आरोप है कि प्रकाश ने शादी के बाद विदेश में बिजनेस करने के लिए उसके परिवार वालों से 20 लाख रुपए से ज्यादा की राशि उधार ली. लेकिन व्यवसाय करने की बजाय उसने पैसा मौज-मस्ती में उड़ा दिया. और पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई.