नागौर जिले का डूकिया गांव जो 250 घरों की आबादी वाला गांव हैं इस डूकिया गांव में 24 युवाओं ने PTI एग्जाम में सफलता हासिल की है, वो भी बिना किसी कोचिंग के। राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड द्वारा हाल में फिजिकल एजुकेशनल टीचर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया। अब ये सभी 24 युवा डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन के बाद शारीरिक शिक्षक (PTI) बन जाएंगे।
हाल ही में हुए ग्रामीण ओलिंपिक में यहां की टीम जिला लेवल पर दूसरे स्थान पर रही थी। वॉलीबॉल में गांव की टीम कई वर्षों से चैंपियन है। गांव की सबसे खास बात ये है कि गांव में गुटखे-सिगरेट और शराब की एक भी दुकान नहीं है।
सफल युवाओं में नरेंद्र कमेडिया, राजूराम रोज, महेंद्र रोज, अशोक रोज, महिपाल रोज, राकेश रोज, सुनील रोज, सुशील रोज, इन्द्रराज कमेडिया, सीताराम कमेडिया, बलदेव रोज, अनिल रोज, रामस्वरूप रोज, मनीष खदाव, राजेश शर्मा, दीनाराम भंवरिया, राजूराम सोनेल, प्रेम रोज, सुमित्रा रोज, मंजू खालिया, राकेश रोज, सेवाराम रोज, पूराराम रोज व सुनील पंवार को सफलता मिली है। गांव से कुल 43 जनों ने ये परीक्षा दी थी।
पूरे गांव में आपको एक भी गुटखा-सुपारी या शराब की दूकान नहीं मिलेगी। यहां पूरी तरह से नशा बैन है। ऐसे में हर बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ स्पोट्र्स के लिए भी बेहतर माहौल मिला है। पूर्व में सफल हुए लोग युवाओं को गाइड भी करते है तो मोटिवेट भी करते है। यहीं कारण है कि एक साथ इतने पीटीआई बने हैं।