Thursday, November 30, 2023
HomeSarkari ResultSSC CGL tier 1 result 2023 जारी, यहां से करे Direct Download

SSC CGL tier 1 result 2023 जारी, यहां से करे Direct Download

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC CGL tier 1 result 2023 Pdf: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2023 के Tier 1 Result की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार अब ssc.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। Direct Link नीचे दिया गया है। आयोग ने परिणाम दस्तावेज़ में श्रेणी और पद-वार कट-ऑफ अंक भी घोषित किए हैं।

SSC CGL tier 1 परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। भर्ती अभियान के अगले चरण में, चयनित उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।

More News ~ Rajasthan Election 2023 Opinion Poll: राजस्थान में कांग्रेस की होगी वापसी? सर्वे में सीएम गहलोत पहली पसंद

आयोग ने सूचित किया है कि चूंकि परीक्षा कई पालियों में आयोजित की गई थी, इसलिए परीक्षा के अगले चरण के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए उम्मीदवारों के अंकों को सामान्य कर दिया गया है।

SSC CGL Tier 1 Result 2023 pdf Download



SSC CGL result 2023 direct link.

PDF Result में योग्य उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर का उल्लेख किया गया है। SSC ने कहा कि विभिन्न अदालती आदेशों के कारण 113 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 का tier 2 अस्थायी रूप से 25 से 27 अक्टूबर के लिए निर्धारित है। Final Answer Key पर अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया की सावधानीपूर्वक जांच की गई और जहां भी आवश्यक हो, Answer Key को संशोधित किया गया है।

Final Answer Key का उपयोग परिणाम तैयार करने के लिए किया गया है और इसे जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रश्न पत्रों और योग्य और गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंकों के साथ साझा किया जाएगा।

अब है अगले चरण की बारी

वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन टियर I परीक्षा के लिए हो गया है उन्हें अब टियर II परीक्षा देनी होगी. इसका आयोजन अक्टूबर महीने में कराया जाएगा. अभी इस विषय में पक्की जानकारी नहीं मिली है पर ऐसा अनुमान है कि एसएससी सीजीएल टियर टू परीक्षा का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर 2023 के बीच किया जाएगा. चूंकि ये संभावित एग्जाम डेट्स हैं इसलिए इनमें बदलाव संभव है.

SSC CGL tier 1 result 2023 Cut Off

एसएससी ने कैटेगरी के हिसाब से Cut Off Marks भी रिलीज किए हैं. इन्हें देखने के लिए आप नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ये इस प्रकार हैं. यूआर कैटेगरी के लिए 30 परसेंट, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 25 परसेंट और बाकी सभी कैटेगरी के लिए 20 परसेंट. पद के हिसाब से अलग-अलग Cut Off की List जारी हुई है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर आपको  Result 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नई pdf फाइल खुलेगी. इस फाइल पर आप अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
  • चाहें तो इसे Download करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
  • सभी चरण पूरे होने के बाद फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी.
  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7500 वैकेंसी इस बार भरी जाएंगी.
Mahendra
Mahendra
Mahendra is Indian journalist. currently the editor-in-chief of the Jat Gazette newspaper.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular