Nagaur: RLP सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बुधवार को संसद भवन में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मिले और नागौर (Nagaur) सहित राज्य में सड़कों के जुड़े विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से अमरपुरा तक सड़क के नवीनीकरण तथा चौड़ाईकरण, मूंडवा तिराहे से मूंडवा रोड़ पर अठियासन के निकट बने फ्लाई ओवर तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर व रोड लाइट्स का कार्य, मानासर फाटक से चिमरानी से पहले बायपास तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर व रोड लाइट्स का कार्य, मेला मैदान से कृषि मंडी तिराहे तक पुराने बीकानेर बायपास का नवीनीकरण करने से जुड़े दिए गए प्रस्ताओ पर हुई प्रगति पर चर्चा कर जल्द स्वीकृति निकलवाने की बात सांसद ने कही।
यह भी पढ़े – Merta mandi ke bhav 27-07-23, मेड़ता मंडी में आज के ताजा भाव 27 जुलाई 2023
ROB व RUB के दिए प्रस्ताव पर भी हुई बात
हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने नागौर (Nagaur) जिलें में मूंडवा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग 39 पर आने वाली रेलवे फाटक, कुचेरा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 63 पर खजवाना ग्राम से पूर्व आने वाली रेलवे फाटक, नागौर से जयपुर जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर खाटू में आने वाली रेलवे फाटक, मेड़ता से रातडी जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 पर गोटन में आने वाली रेलवे फाटक व कालवा में स्थित रेलवे फाटक पर दो लेन आरओबी व लाडनूं शहर में रेलवे स्टेशन के पास तथा मकराना में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने के प्रस्ताव दिए वही नागौर शहर में मानासर तथा बीकानेर फाटक पर बन रहे आरओबी के नीचे अंडर पास बनवाने की मांग दोहराई। मानासर व बीकानेर रेलवे क्रासिंग पर जल्द से जल्द आरओबी का कार्य पूर्ण करवाने की बात भी दोहराई।
रेण (Ren) में रेलवे फाटक संख्या 85 पर बने शीघ्र ROB
सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अजमेर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेण कस्बे में रेलवे फाटक संख्या 85 पर आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर भी मंत्री गडकरी को पत्र दिया।
मूंडवा (Mundwa) में एक किलोमीटर सीसी सड़क जल्द स्वीकृत करने की मांग की
सांसद ने मुंडवा में लेफ्ट आउट सेक्शन में एक किलोमीटर फॉर लेन सीसी सड़क मय डिवाइडर व रोड़ लाइट्स का कार्य जल्द स्वीकृत करने की मांग की।
कुचेरा, खींवसर, गोगेलाव, बांठड़ी फ्लाई ओवर के जल्द स्वीकृति निकलवाने की मांग दोहराई
कुचेरा, खींवसर तथा गोगेलाव व बांठड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग के भाग पर फ्लाई ओवर निर्माण करवाने तथा भाकरोद कस्बे में रोड शेफ्टी के तहत जंक्शन सुधार का कार्य करवाने व नागौर शहर में मानासर तथा बीकानेर रेलवे क्रासिंग पर बन रहे आरओबी के नीचे आरयूबी बनाने की मांग दोहराई।