Nagaur: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने आज अपने निवास पर मीडिया से बातचीत की. बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में बजरी माफिया पनपा है, जिससे महंगी बजरी मिल रही है. पेपर आउट होने से युवाओं के सपने टूट रहे हैं.
वसुंधरा और गहलोत दोनों मिले हुए हैं और एक-दूसरे के भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराते. पिछले साढ़े चार साल में गहलोत सरकार ने सभी विधायकों-मंत्रियों को लूट की खुली छूट दे रखी है. हमने भ्रष्टाचार और जनता के समर्थन में 11 रैलियां की हैं. केंद्र में मोदी सरकार और राजस्थान में गहलोत सरकार दोनों के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है.
हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बेनीवाल ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वे खुद भी चुनाव लड़ेंगे, जिसके बारे में जल्द ही ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ज्यादा उछलकूद कर रहे हैं, उन्हें चुनाव में सबक सिखाया जाएगा. 31 जुलाई से 31 अगस्त तक पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रदेश के 20 से 25 लाख युवाओं को जोड़कर सदस्य बनाया जाएगा. बजरी मामले को लेकर बेनीवाल बोले कि इसकी जांच ईडी से करवाएंगे. सभी सर्वे फेल हो जाएंगे, क्योंकि जनता अब रालोपा को नंबर 1 पार्टी मान चुकी है. भाजपा-कांग्रेस के अलावा छोटे दलों से गठबंधन करेंगे.
राजेन्द्र गुढ़ा के लाल डायरी प्रकरण में हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal)
बेनीवाल ने कहा कि यदि वास्तव कोई लाल डायरी है तो इसकी जांच होनी चाहिए. वैसे यह जनता का ध्यान भटकाने का एक स्टंट मात्र है. बेनीवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस यह नहीं सोचे कि राहत कैंप लगाकर जीत जाएंगे, यदि ऐसा होता तो मुफ्त दवा योजना के बावजूद गहलोत की पिछली बार 21 सीट नहीं आती. बीजेपी यह नहीं सोचे कि पीएम के चेहरे पर जीत जाएंगे, यदि ऐसा होता तो हिमाचल और कर्नाटक में भाजपा की हालत खराब नहीं होती.