Tuesday, November 28, 2023
HomeLocal NewsRaju Punjabi Death News : नही रहे राजू पंजाबी जानिए मौत की...

Raju Punjabi Death News : नही रहे राजू पंजाबी जानिए मौत की वजह

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Raju Punjabi Death News: तू चीज लाजवाब देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गानों के गायक हरियाणा के जाने माने गायक 40 वर्षीय राजू पंजाबी का बीती सोमवार रात देहांत (Raju Punjabi Death News) हो गया। जानकारी के मुताबिक वह हिसार के निजी अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती (Raju Punjabi was Admitted in Hospital) थे, जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित (Raju Punjabi Suffering From Jaundice)  थे। मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा से ही होगी।

ताजा खबरों के लिए Google News पर फॉलो करें।

एशिया कप इंडिया स्क्वाड 2023: रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल के लिए भारत में वापसी का दरवाजा बंद? रोहित शर्मा का बड़ा जवाब

जानिए राजू पंजाबी के परिवार के बारे में

राजू पंजाबी का उपचार हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान वह ठीक होकर वापस घर आ गए थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू पंजाबी का देहांत हो गया है और वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। राजू पंजाबी ने अपनी आवाज की छाप हरियाणा में ही नहीं बल्कि पंजाब और राजस्थान में भी छोड़ी हुई है। उनके तू चीज लाजवाब, देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गाने बड़े फेमस हुए हैं।

20 अगस्त को राजू पंजाबी का आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा’ रिलीज हुआ था

उनका आखिरी गाना ”आपसे मिलके यारा हमें अच्छा लगा” इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। गाने रिलीज़ होते समय वह अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि उनके आखिरी गाने को तैयार करने में करीब 2 साल का समय लगा था।

Mahendra
Mahendra
Mahendra is Indian journalist. currently the editor-in-chief of the Jat Gazette newspaper.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular