जोधपुर के देचू कलाऊ गांव के एक निजी स्कूल के शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें कुछ लोग शिक्षक की बेल्ट से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में शिक्षक युवकों से जान की भीख मांग रहा है। वो कह रहा है कि पिटकर उसे अक्ल आ गई है, वो आगे से गलती नहीं करेगा।
वीडियो जोधपुर के देचू कलाऊ गांव का है। देचु थाना इंचार्ज राजेश बिश्नोई ने बताया कि गांव के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर जस्सू खां (30) एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है। मंगलवार को स्कूल में गुरु नानक जयंती का अवकाश था लेकिन शिक्षक ने 10वीं क्लास के छात्रों को पढ़ाई कराने के लिए स्कूल में बुलाया था। आरोप है कि शिक्षक ने एक छात्रा को अकेले में बुलाकर अश्लील हरकत की। जिसके बाद घर जाकर छात्रा ने परिजनों को शिक्षक की करतूत की जानकारी दी। जिसके बाद भड़के परिजनों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर शिक्षक जस्सू खां को क्लास से खींचकर बाहर ले आए और ताबड़तोड़ बेल्ट बरसाना शुरू कर दिया।
परिजनों ने शिक्षक को जमीन पर गिरा दिया और 17 बेल्ट मारे। इस दौरान शिक्षक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। शिक्षक ने कहा कि अब अक्ल आ गई। आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा। वहीं छात्रा के परिजनों ने देचू थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया है।