Thursday, November 30, 2023
HomeLocal Newsनागौर: मेड़ता के पादु खुर्द कस्बे में झूलते तारों की चपेट में...

नागौर: मेड़ता के पादु खुर्द कस्बे में झूलते तारों की चपेट में आने से कंटेनर के चालक की दर्दनाक मौत

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नागौर: मेड़ता के पादु खुर्द कस्बे में झूलते तारों की चपेट में आने से एक कंटेनर के चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि खलासी ने नीचे कूदकर जान बचा ली. जानकारी के अनुसार कंटेनर में ईंटें भरकर पादु खुर्द से कवरियाट की ओर जा रहा था. पादु खुर्द कस्बे में झूलते तारों की वजह से करंट की चपेट में आ गया.

जिससे कंटेनर में जोरदार आग लग गई और गाड़ी के दोनों साइड के टायर जलकर खाक हो गए. गनीमत रही कि खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए फाटक खोलकर नीचे कूदकर जान बचा ली. घटना की सूचना पर मेड़तासिटी से दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. मृतक चालक की पहचान गंगानगर जिले के राजियासर सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के ठुकराना निवासी शाहनवाज (25) पुत्र कालुशाह मुसलमान के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने विद्युत निगम की लापरवाही से हुई घटना के विरोध में सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. इसकी सूचना पर पादूकलां थानाधिकारी सुमन कुल्हरी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक चालक का शव पादूकलां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद रियांबड़ी उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा, पादुखुर्द सरपंच रामनिवास चौधरी भी मौके पर पहुंच गए. दो घंटे बाद पहुंचे विद्युत निगम सहायक अभियंता अनवार काठात को ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान आरएलपी नेता कुम्भाराम चोयल, विजयपाल राव सहित ग्रामीणों बिजली विभाग के अधिकारी को खरी खोटी सुनाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular