Jodhpur News: जोधपुर जिले के चोमू (Chomu) के राजनगर (Rajnagar) गांव में शादी के 4 महीने बाद पहला सावन पीहर में मनाने आई. नई नवेली दुल्हन को दूल्हा लेने पहुंचा तो दुल्हन ने अपने चचेरे भाई प्रेमी के साथ नहर में कूदकर जान दे दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल की नहर में 2 लोगों के डूब गए है.
चोमू (Chomu) पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, राजनगर गांव निवासी कविता (30) वर्षीय पुत्र कानाराम व हीराराम (25) वर्षीय गांव के पास से निकलने वाली राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल की नहर में कूदकर आत्महत्या की है. शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल की नहर से प्रेम युगल के शव को बाहर निकलवाया गया. बालेसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पति अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ दी जान
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि मृतक कविता की चार महीने पहले ही चंचलवा गांव निवासी सरवन से शादी हुई थी. धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सावन के महीने में नवविवाहिता कविता पीहर आई हुई थी. पति सरवन अपनी पत्नी को लेने के लिए मंगलवार (8 अगस्त) की रात अपने ससुराल पहुंचा. ससुराल में आधी रात को पत्नी ने अपने पति श्रवण से कहा कि में मां से मिलकर आ रही हूं. उसके बाद वो नहीं आई. घरवालों को बूंदाबांदी होने के बाद पता चला कि घर पर कविता नहीं है.
मृतक हीराराम अपने मित्र तगाराम को साथ लेकर नहर की तरफ गया था. प्रेमिका कविता भी साथ थी. नहर के पास पहुंचकर प्रेमी युगल पानी में कूद गए. तगाराम ने दोनो को रोकने का प्रयास किया नवविवाहिता व प्रेमी नहीं माने नहर में छलांग लगा ली. ऐसा देखकर दोस्त भाग कर घर पहुंचा. परिजनों को सूचित किया पुलिस भी मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ के गोताखोर को बुलाया गया. तब तक प्रेमी युगल नहर में बहकर गगाडी पंपिंग सेंटर तक पहुंच चुके हैं.