Free Mobile Yojana: 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज होगा। फ्री मोबाइल योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को फ्री मोबाइल इंटरनेट सेवा के साथ बांटा जाएगा। इसके तहत जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें जिला मुख्यालय पर 6 और पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 स्थानों पर शिविर लगेंगे।
Free Mobile Yojana: स्मार्ट फोन हासिल करने की प्रक्रिया
शिविर में IGSY पोर्टल पर लाभार्थी का E-KYC किया जाएगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा। सत्यापित होने पर लाभार्थी के मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे। उसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा। इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा। इसके बाद फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जाना होगा। उसके फॉर्म में अंकित सूचनाए एवं लाभार्थी के समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड किया जाएगा।
10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज होगा। योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि योजना के तहत जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। pic.twitter.com/S5UqXU1XKP
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) August 8, 2023
Free Mobile Yojana: कौनसी कंपनी के फ्री स्मार्टफोन मिलेंगे?
अभी राज्य सरकार दो कंपनियों रियल-मी और रेड-मी कंपनी के स्मार्टफोन उपलब्ध करवाएगी। कुछ समय बाद दूसरी कंपनियों नोकिया, सैमसंग के भी फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। रेड-मी का मॉडल ए-2 जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। रियल-मी का मॉडल सी 30 है। इसकी कीमत 6,125 रुपए है।
Free Mobile Yojana: प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई-वॉलेट में ट्रांसफर होगी राशि
प्रक्रिया के बाद लाभार्थी के फोन में इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार की ओर से कुल 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंंगे। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी चयन किए गए मोबाइल फोन और सिम प्राप्त करने के लिए कर सकेगा।
लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिए और 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिए ट्रांसफर किए जाएंंगे। इस दौरान योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट के लिए प्रति वर्ष 900 रुपए ई-वॉलेट में ट्रांसफर किए जाएंगे।