Chauhtan News : बाड़मेर जिले के चौहटन (Chauhtan) थाना क्षेत्र में नोटिस शामिल करवाने आए पाली जिले के पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर हाथ पैर तोड़ने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंची और घायल कॉन्स्टेबल को चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और चौहटन थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की.
जानकारी के अनुसार पाली जिले के सांडेराव थाने में तैनात पुलिसकर्मी मोहनलाल आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अजय सिंह निवासी दुधवा से नोटिस तामील करवाने के लिए आरोपी के घर जा रहा था
इस दौरान आरोपी के घर से 500 मीटर पहले रास्ते में ही बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए चार बदमाशों ने लाठियों और हॉकी से जानलेवा हमला कर हाथ पैर तोड़ दिया. कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे उससे पहले ही बदमाश फरार हो गए.
जिसके बाद घायल अवस्था में कॉन्स्टेबल मोहन लाल चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के चलते बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस कांस्टेबल पर हमले उसकी सूचना मिलते ही चौहटन थाना पुलिस मैं तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्र में नाकेबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
कॉन्स्टेबल मोहनलाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि में आईपीसी की धारा 420 के मामले में वांछित आरोपी के घर नोटिस शामिल करवाने जा रहा था और बीच रास्ते में आरोपी के घर से महज 500 मीटर पहले ही बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया. मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है. मुझे आशंका है कि आरोपी ने ही मेरे पर हमला करवाया है फिलहाल चौहटन थाना पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.