Merta : मेड़ता को शिक्षा के क्षेत्र में सौगात मिलने वाली है। यहां केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहा है। इस संदर्भ में आज नई दिल्ली में राजसमंद सांसद दिया कुमारी (Diya Kumari) ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की तो शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति जारी करने का आश्वासन दिया गया।
संसद के मानसून सत्र के दौरान सांसद दिया कुमारी (Diya Kumari) ने शिक्षा राज्यमंत्री से राजसमंद संसदीय क्षेत्र में तीन जगह स्वीकृत केंद्रीय विद्यालयों की वित्तीय स्वीकृति को लेकर मुलाकात की।
इस दौरान सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के मेड़ता (Merta), राजसमंद और भीम में विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत है, ऐसे में उनके लिए बजट जारी कर जल्द ही वित्तीय स्वीकृति दिलाने की बात कही।
वार्ता के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मेड़ता, राजसमंद और भीम में बनने वाले केंद्रीय विद्यालय से संबंधित जरूरी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि मेड़ता शहर में केंद्रीय विद्यालय के लिए जगह चिह्नित करने सहित स्थानीय स्तर पर लगभग सभी तैयारियां विभाग की ओर से काफी पहले ही की हुई है मगर वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है।
वित्तीय स्वीकृति से पहले की जो भी प्रक्रिया होती है, वह मेड़ता में लगभग की जा चुकी है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि वित्तीय स्वीकृति मिलते ही मेड़ता में केंद्रीय विद्यालय का काम शुरू हो जाएगा।