राजस्थान के अलवर के बहरोड़ में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते समय एक भैंस की मौत हो गई. पीड़ित पशुपालक का कहना है कि हेलीकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था, जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर की आवाज सुनकर मौत हो गई. इससे डेढ़ लाख रुपए का काम नुकसान हो गया. इस मामले को लेकर पीड़ित ने विधायक पर आरोप लगाए हैं.
पीड़ित पशुपालक बलबीर का कहना है कि बहरोड़ क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा कर चक्कर लगा रहा था. जैसे ही बहरोड के कोहराना गांव के ऊपर से हेलीकॉप्टर गुजरा, काफी कम ऊंचाई होने के कारण तेज आवाज से भैंस घबरा गई, उसी दौरान भैंस डर गिर गई और उसकी मौत हो गई. पीड़ित ने कहा कि या तो प्रशासन हमें हमारी भैंस वापस दे या फिर जितने की भैंस है, उतना पैसा दे.
बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की खुशी में उनके समर्थकों की ओर से क्षेत्र में 13 और 14 नवंबर को हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। 13 नवंबर को बहरोड़ कस्बे के गांव कोहराना में दोपहर ढाई बजे हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।
इसी दौरान गांव के पशुपालक बलवीर सिंह (70) की भैंस घबराई और जमीन पर गिर पड़ी। भैंस की मौत हो गई। भैंस मालिक ने आरोप लगाया कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के हेलिकॉप्टर की तेज आवाज के कारण भैंस को अटैक आ गया।
पीड़ित बलवीर ने बहरोड थाने में शिकायत भी दी। लिखा- भैंस की कीमत 1.50 लाख रुपए थी। मैं गरीब किसान हूं। भैंस ही रोजी-रोटी का साधन थी। विधायक के हेलिकॉप्टर के पायलट की लापरवाही के कारण भैंस मरी है। इसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। पशुपालक ने मुआवजा भी मांगा।
भैंस की मौत के बाद बलवीर सिंह के लोगों की भीड़ लग गईं। कई लोग भैंस को देखने आए। वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया। सोमवार को भैंस का विसरा लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए सैंपल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
1.5 लाख रुपए की भैंस
पशुपालक का कहना है कि भैंस से ही उसका घर खर्च चलता है। उसने कहा कि अब उसके नुकसान की भरपाई होनी चाहिए। पुलिस ने पशुपालक की रिपोर्ट ले ली है और मेडिकल कराने की बात कही। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जा सकती है।
हैलिकॉप्टर के पायलट की गलती
पशुपालक ने कहा कि हेलिकॉप्टर के पायलट की गलती है। जिसने इतनी कम ऊंचाई पर तेज आवाज में हेलिकॉप्टर को घुमाया। बता दें कि विधायक के की ओर से कराए गए विकास कार्यों की खुशी में दो दिन उनके समर्थकों ने क्षेत्र में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई थी।
सूत्रों के अनुसार एक बार पुष्पवर्षा करने का हेलिकॉप्टर का किराया 5 लाख रुपए है। दो दिन हेलिकॉप्टर घुमाने का खर्च करीब 10 लाख रुपए है। पुष्प वर्षा में करीब 5 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है। मामले में विधायक से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।