Thursday, November 30, 2023
HomeLocal Newsबज्जू, बीकानेर: तनोट व रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे परिवार की...

बज्जू, बीकानेर: तनोट व रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार और निजी बस में भीषण टक्कर, दंपती समेत तीन की मौत

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बज्जू, बीकानेर: तनोट व रामदेवरा में दर्शन कर बीकानेर लौट रहे परिवार की कार और निजी बस में भीषण टक्कर हो गई। हादसा बज्जू-जैसलमेर मार्ग पर एक हजार आरडी के पास हुआ। हादसे में नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता, उनकी पत्नी व मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता व दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां छह वर्षीय बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बज्जू थानाप्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि जयपुर के कालवाड़ रोड गोविंदपुरा हालपता बीकानेर निवासी नहर विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश दायमा (38) पुत्र मुक्तिलाल सोमवार शाम चार बजे परिवार के साथ देव दर्शन के बाद घर लौट रहे थे । तभी बज्जू थाना क्षेत्र में एक हजार आरडी के पास गुजरात जा रही निजी बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे में अधिशाषी अभियंता राजेश दायमा व उनकी पत्नी रितु (35) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं उनकी माता कमला (65) को गंभीर अवस्था मे बज्जू लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में पिता मुक्तिलाल (62), बेटा दिव्यांशु (8) एवं मानस (6) गंभीर घायल हो गए। घायलों को महेंद्र ज्याणी, भागीरथ जांगू आदि अपनी गाड़ी से बज्जू से बीकानेर ले आए। हादसे का पता चलने पर उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत बज्जू अस्पताल पहुंचे।

बज्जू से जैसलमेर जाने वाले सड़क मार्ग पर अधिकतर जगह पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से एम्बुलेंस एवं प्रशासन को सूचना देने में लोगों को दिक्कत आई।

हादसे में अधिशासी अभियंता राजेश दायमा व उनकी पत्नी बुरी तरह फस गए थे। प्रशासन ने घटना के 2 घंटे बाद जेसीबी बुलाकर 2 से 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को निकाला।

Sagar Sharma
Sagar Sharma
Senior Journalist Of Jat Gazette || Email- sagar. sharma@jatgazette.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular