राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हनुमानगढ़ धानमंडी में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में फायरिंग के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
#NAGAURPOLICE#PS खुनखुना
• फेसबुक पर श्री हनुमान बेनीवाल, सांसद महोदय नागौर को जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही।
• एक आरोपी गिरफ्तार।
• आरोपी को हैदराबाद (तेलंगाना) से किया दस्तयाब।
• तकनीकी अनुसंधान तथा आसूचना संकलन से मिली सफलता। pic.twitter.com/4DOqinWibd
— Nagaur Police (@NagaurPolice) December 11, 2022
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया है कि सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार सांसद हनुमान बेनीवाल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा था। फोन पर हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को धमकी दी गई। हनुमानगढ़ की धान मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की भी घटना हुई है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पहले लॉरेंस गैंग के नाम पर कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी।
फायरिंग की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही थी। लिहाजा पुलिस ने रविवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।