Wednesday, December 6, 2023
HomeCrime Newsनागौर के खींवसर थाना इलाके के ताड़ावास गांव में सरिए से सिर...

नागौर के खींवसर थाना इलाके के ताड़ावास गांव में सरिए से सिर फोड़कर पत्नी की हत्या

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नागौर के खींवसर थाना इलाके के ताड़ावास गांव में रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर एक पति ने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से 7-8 वार कर दिए। पत्नी वहीं ढेर हो गई। इसके बाद आरोपी पति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। परिवार वालों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचित कर दिया।

खींवसर थाना प्रभारी अशोक बिसु ने बताया कि ताड़ावास गांव के निवासी रामचंद्र मेघवाल (35) का अपनी पत्नी मंजू (33) से आए दिन झगड़ा होता था। झगड़ा घरेलू बातों को लेकर होता था। शनिवार को बात इतनी बढ़ गई कि रामचंद्र ने लोहे की रॉड पत्नी के सिर पर दे मारी। उसने लगातार 7-8 वार किए। जिससे मंजू की मौत हो गई। इसके बाद रामचंद्र ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। रामचंद्र खेती-बाड़ी करता है। उसके दो बेटे हैं। एक सात साल का तो दूसरा पांच साल का है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार रामचंद्र और मंजू के बीच अक्सर झगड़ा होता था। रामचंद्र मंजू की पिटाई भी कर देता था। शनिवार सुबह कहासुनी मारपीट में बदल गई और गुस्से में रामचंद्र वारदात कर बैठा।

पुलिस ने बताया कि थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी रामचंद्र बहकी बहकी बातें कर रहा है। वह ढंग से सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा है। आरोपी पहले शराब पीता था, शनिवार को उसने नशा किया था या नहीं इसकी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular