Wednesday, December 6, 2023
HomeCrime Newsकौन है राजू ठेहट (Raju Theth) ? Who is Raju Thehat? तीन...

कौन है राजू ठेहट (Raju Theth) ? Who is Raju Thehat? तीन गैंग्स ने 10 साल में बनाया था हत्या का प्लैन.

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजू ठेहट (Raju Theth, Raju Thehat) राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर था. अपने घर पर पीजी/हॉस्टल चलाता था. गोलीबारी में पीजी में रहने वाले एक छात्रा के पिता की मौत हो गई है. मृतक का नाम ताराचंद जाट है. वो अपनी बेटी से मिलने आए थे, जो घटनास्थल के पास बने एक छात्रावास में रह रही है. घटना की वीडियो बना रहे एक व्यक्ति को भी पैर में गोली लगी, लेकिन उसकी जान बच गई. इलाज चल रहा है.

राजू ठेहट (Raju Theth, Raju Thehat) की हत्या की ज़िम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य और हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा के ख़िलाफ़ राजस्थान के अलग-अलग थानों में कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. हत्या के प्रयास के कुल 17 मामले हैं. इनके अलावा डकैती, चोरी, फिरौती वग़ैरह के मामले तो हैं ही. रोहित का कहना है कि उसने आनंदपाल सिंह और बलवीर की हत्या का बदला लिया है.

सीकर के SP कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा है कि इस हत्याकांड में चार लोग सीधे तौर पर शामिल हैं. हमलावरों ने प्रिंस स्कूल के करीब एक गाड़ी चुराई और उसी वाहन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले. इसमें 4 लोग दिखाई दे रहे हैं और एक लड़का दिख रहा है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है. SP राष्ट्रदीप ने कहा कि अपराधी रोहित गोदारा का इस मर्डर से क्या लिंक हैं, इसकी जांच भी होगी.

आनंदपाल का क्या कनेक्शन है?

आजतक की रिपोर्ट में ये बात भी छपी है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की जानकारी के मुताबिक़, इस हत्या की प्लैनिंग लंबे समय से हो रही थी. क़रीब 10 साल से. इस प्लैन में केवल लॉरेस बिश्नोई गैंग ही नहीं, आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग के शूटर भी मिले हुए थे. राजू ठेहट (Raju Theth, Raju Thehat) और राजस्थान के कुख्यात अपराधी आनंदपाल के बीच पुरानी अदावत है. राजू ठेठ ने कथित तौर पर एक बार आनंदपाल पर हमला भी करवाया था, जब वो जेल में बंद था. फिर 2017 में आनंदपाल पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. आनंदपाल की मौत के बाद उसकी कथित गर्लफ्रेंड ‘लेडी डॉन’ अनुराधा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग के साथ मिलकर ये प्लैन बनाया.

हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनुराधा को गिरफ़्तार भी किया था. अनुराधा से पूछताछ भी की थी.

#राजू_ठेहट #RajuTheth #RajuThehat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular