कुचेरा: नागौर (Nagaur) जिले के कुचेरा (Kuchera) थाना इलाके के सिंधलास (Sindhlas) गांव स्थित पंवारों की ढाणियों में बुधवार सुबह आपसी रंजिश के चलते देवर और उसके नाबालिग पुत्र ने पिस्टल से फायरिंग कर भाभी और भतीजी को घायल कर दिया। महिला के पैर में चार व उसकी बेटी के पैर में एक गोली लगी है।
पुलिस के अनुसार पंवारों की ढाणी सिंधलास निवासी पूर्व सैनिक पूनाराम पुत्र सालूराम विश्नोई जोधपुर में रहता है। उसकी पत्नी सीता (45) व पुत्री सुषमा (18) कृषि कार्य के लिए गांव आई हुई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पुरानी रंजिश को लेकर उसके छोटे भाई पूर्व सैनिक रामविलास पुत्र सालूराम व उसके नाबालिग बेटे ने दोनों पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में मां-बेटी घायल हो गई। महिला के पैर में चार व उसकी बेटी के पैर में एक गोली लगी है। सूचना मिलने पर कुचेरा थानाधिकारी मंजू मुलेवा मय जाप्ता मौके पर पहुंची।
खबरे पाने के लिए Google News पर
घायलों को कुचेरा चिकित्साय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर कर दिया । सूचना पर मूण्डवा वृत्ताधिकारी धन्नाराम भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मामले में पूनाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता- पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मां की मौत का बदला लेने के लिए 7 साल इंतजार किया
पुलिस ने बताया कि सिंधलास गांव में आज फायरिंग की ये घटना सामने आई है। 16 साल की नाबालिक ने अपनी ताई सीता और बहन सुषमा को गोली मार दी। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस से पता चला कि सीता और सुषमा अपने परिवार के साथ जोधपुर जिले में रह रहे हैं । लेकिन उनके खेत खलिहान नागौर के सिंधलास गांव में हैं।
दरअसल साल 2016 में सीता के परिवार का अपनी देवरानी से झगड़ा हो गया था । खेत में खेती की बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान सीता की बड़ी बेटी के हाथों आरोपी की मां की जान चली गई थी । तभी से वह अपनी ताई और बहन से बदला लेने की कोशिश कर रहा था । लेकिन इस झगड़े के बाद सीता का परिवार जोधपुर शिफ्ट हो गया था।
बहन और ताई को मारी पांच गोलियां
2 दिन पहले सीता जोधपुर से अपने गांव नागौर में आई थी और अपने खेत खलिहान संभाल रही थी । आज जैसे ही मां और बेटी खेत की तरफ जाने लगी तो वहां पर पहले ही घात लगा कर बैठे 16 साल के लड़के ने दोनों को 5 गोली मारी। सीता आगे थी, चार गोलियां सीता को लगी , एक गोली कमर में और तीन पैरों में लगी है । पीछे चल रही सुषमा को भी एक गोली कमर के नजदीक लगी है। फिलहाल मां और बेटी दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।