Jodhpur: जोधपुर जिले के लोहावट (Lohawat) में पिता-पुत्री के रिश्तों को शर्मशार व कलंकित का मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बाप द्वारा हवस में अंधा हो कर पिछले दो सालों से अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ घर में चाकू की नोक पर डरा-धमका कर जबरन दुष्कर्म करने की घिनोनी घटना को अंजाम दिया जा रहा था.
मामले का खुलासा तब हुआ जब भाई ने पिता को बहन के साथ ऐसा घिनोना कार्य करते देखा.
भाई ने पिता को बहन के साथ ऐसा घिनोना कार्य करते देखा जिसके बाद पीड़िता ने पूरी आप बीती भाई व परिवार जनों को बतायी. पीड़िता अपने भाई के साथ लोहावट पुलिस थाने पहुंची. जहां कलयुगी बाप की काली करतूतों की रिपोर्ट दे कर बताया कि आरोपी पिता ने दो वर्ष पूर्व घर में ही चाकू की नोक पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
उसके बाद से ये कलयुगी पिता लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा है. 22 जुलाई की सुबह जब व घर में अकेली थी तभी उसका पिता रहवासी घर के अंदर आया तथा उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा.उसी समय उसका भाई घर के अंदर आ गया और उसने पिता को बहन के साथ घिनोना कार्य करते देख लिया. जिसके बाद पिता ने भाई साथ मारपीट की तथा जान से मारने की कोशिश की.
जिसके बाद पीड़िता व उसके भाई ने पिता की काली करतूतों को परिवार के लोगों को बताया. साथ ही पिता के खिलाफ लोहावट थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी. लोहावट थाना पुलिस ने देर रात पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.पुलिस द्वारा आज पीड़िता का मेडिकल करवाया जायेगा.