Thursday, November 30, 2023
HomeCrime Newsबाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भलीसर गांव में पति को नामर्द साबित कर...

बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भलीसर गांव में पति को नामर्द साबित कर पत्नी करना चाहती थी दूसरी शादी, सोने के बाद ब्लेड से काट दिया प्राइवेट पार्ट

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भलीसर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में दूसरी शादी करने की चाहत में सोते हुए पति के प्राइवेट पार्ट को पत्नी ने ब्लेड से काट दिया। जानकारी के मुताबिक शख्स की पत्नी ने सोते समय उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया जिसके बाद अचानक हुए हमले से पति की आंख खुल गई और वह दर्द से जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

बताया जा रहा है कि पूरी घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भलीसर गांव में 1 अक्टूबर की है। भलीसर गांव में हुई घटना को लेकर बताया जा रहा है कि उनकी शादी पांच महिने पहले हुई थी। पत्नी ने उसे पति को करीब करीब एक महीने पहले नींद की गोली खिलाई और उसके सोने के बाद वारदात को अंजाम दिया। महिला की शादी आटा-साटा में हुई थी। मामले को सुलझाने के लिए करीब एक महीने तक दोनों पक्षों में सामाजिक स्तर पर पंचायत चलती रही लेकिन सुलझा नहीं। इसके बाद जिसके बाद पीड़ित पति ने मंगलवार को पुलिस में पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

इस घटना के बारे में गांव के ही एक युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. वहीं पीड़ित पति के अनुसार एक दिन वह कमरे सो रहा था इसी दौरान उसे पत्नी के फोन पर बात करने की आवाज सुनाई दी. इससे मैंने जब उससे पूछा तो उसने अपनी बहन से बात करना बताया. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.

पुलिस के अनुसार भलीसर निवासी 21 वर्षीय गोमाराम की शादी 6 माह पहले 19 साल की कानू देवी से हुई थी। वह सनावड़ा बाड़मेर की रहने वाली है।गोमाराम किसान है। घटना की रात वह खेत में बनी ढाणी में सो रहा था, तभी पत्नी के आकर उसके प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मार दी। अचानक हुए हमले से पति जाग गया और दर्द के चलते जोर-जोर से करहाने लगा। घायल पीड़ित को घर वाले अस्पताल ले गए और उसका इलाज करावाया।

वहीं पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उससे तलाक लेना चाहती है। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को उसके बहन बहनोई ने सलाह दी कि वह अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट दे जिससे वह नामर्द हो जाएगा और उसके बाद उसे पति से तलाक मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular