Thursday, November 30, 2023
HomeCrime Newsराजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट (raju thehat) की उसके घर...

राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट (raju thehat) की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या, बेटी से मिलने आए व्यक्ति को भी मारा

Whatsapp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट (raju thehat) की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजू (raju theth) खूंखार अपराधी आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था जिसे जून 2017 में पुलिस ने मार गिराया था।

पिपराली रोड स्थित उनके घर के मेन गेट पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस से मिली जानकारी और कैमरे के फुटेज के मुताबिक बदमाश एक कोचिंग संस्थान की वर्दी पहनकर आए थे, घंटी बजाकर उसे बाहर बुलाया और दिनदहाड़े गोली मार दी.

इधर, जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी बाहर धरना दे रहे लोगों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर धरने पर पहुंचे। कहा- पुलिस क्या कर रही है? अपराधियों को नहीं पकड़ने तक धरना जारी रहेगा।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। इधर, लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हत्याकांड में 5 शार्प शूटर शामिल थे। चार की पहचान कर ली गई है।

मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है, पूरे प्रदेश भर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई है। सभी SHO को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसलिए आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी।

इस एरिया में लगे CCTV फुटेज की जांच में चार बदमाश नजर आए हैं। इसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं।

फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और DGP के निर्देश पर पूरे राज्य में नाकाबंदी की गई है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में काफी सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी उसकी दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।

इस पूरे हत्याकांड के कई CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। एक फुटेज में दिख रहा है ठेहट के घर के सामने एक ट्रैक्टर आकर रुकता है और चार-पांच बदमाश उसमें से हथियार निकालकर बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। बदमाश 30-40 सेकेंड तक गैंगस्टर राजू पर फायरिंग करते दिख रहे हैं। बदमाशों ने करीब 50-60 राउंड फायरिंग की है। गोली मारने के बाद बदमाश कुछ सेकेंड बाद वापस और जमीन पर पड़े राजू को चेक किया कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक बदमाशों का मूवमेंट नीमकाथाना की तरफ हुआ था। हत्या के बाद वे गाड़ी से नीमकाथाना से होते हुए खेतड़ी गए और वहां गाड़ी बदल ली।

सीकर से वे अल्टो लेकर भागे थे, खेतड़ी में उन्होंने अल्टो छोड़कर क्रेटा गाड़ी ले ली थी। इस दौरान भी उन्होंने फायरिंग की है। बदमाश उदयपुरवाटी से खेतड़ी थाना क्षेत्र के बबाई की ओर निकले। यहां पुलिस की नाकाबंदी होने की वजह से बदमाश गाड़ी वापस घुमाकर भागे।

इस दौरान सामने से तीन चार अन्य गाड़ियों को आता देख फायरिंग कर नीमकाथाना की ओर भाग गए। जानकारी के अनुसार बबई के पास खनन क्षेत्र है। जो हरियाणा और राजस्थान की सीमा से सटा है। बदमाश हरियाणा भागने की फिराक में थे। क्रेटा गाड़ी का नंबर RJ 45 CH 1786 बताया जा रहा है। पुलिस ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सीज कर दिया है। टोल नाकों पर पुलिसकर्मियों की कुल 20 टीम तैनात की गई है।

लॉरेंस गैंग ने लिया हत्या का बदला
राजू ठेहट (raju theth) के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप के रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का है। गोदारा ने एक पोस्ट भी किया है, जिसमें लिखा है कि ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका बदला आज हमने इसे मारकर लिया है।

राजू ठेहट मर्डर

आनंदपाल और राजू ठेहठ (raju theth) के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी। हत्या के पीछे आनंदपाल गैंग के बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा का हाथ बताया जा रहा है। बलवीर बानूड़ा की राजू ठेहट ने हत्या करवाई थी। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सुभाष दो साल से ठेहट को मारने की फिराक में था। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। सुभाष बानूड़ा और रोहित गोदारा साथी हैं।

सीकर बंद करवा रहे जाट समाज के लाेग
राजू ठेहट (raju theth) की मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। जाट समाज की ओर से सीकर की दुकानों को बंद कराया जा रहा है, बड़ी संख्या में लोग पैदल चलते हुए पूरे मार्केट को बंद करवा रहे हैं। इधर, राजू ठेहट के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना देने की चेतावनी दी है। लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी सीकर पहुंच गए। राजू ठेहट की हत्या पर कांग्रेस नेता और लाड़नूं विधायक मुकेश भाकर ने पुलिस को आड़े हाथों लिया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान को यूपी, बिहार बनने से बचाएं।

 राजू ठेहट मर्डर

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश आगे निकले हैं। आरोपी हरियाणा या सीमा पार कर निकलने में कामयाब हो गए तो। किस तरह की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस क्या कर रही है? अपराधियों को नहीं पकड़ने तक धरना जारी रहेगा। हम अभी तक पुलिस और सरकार के किसी भी कदम से संतुष्ट नहीं है।

आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि अपने घर से बाहर कोई निकलता है और उसे गोलियों से भून दिया जाता है। दो महीने से बदमाश यहां खुलेआम घूम रहे हैं। कोई अपनी बच्ची को पढ़ाने आता है। घरवाले क्या उम्मीद रखे कि, वापस जिंदा आएगा या नहीं। आज खुलेआम गोली मारकर गए थे। किसी की भी जान जा सकती थी। सरकार और पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? जब तक ताराचंद को न्याय नहीं मिलेगा, हम यहां बैठे रहेंगे।

पुलिस ने पकड़ा तो फिर सीकर रहने लगा था
राजू ठेहट सीकर के बाद जयपुर में अपनी जड़ें मजबूत करना चाहता था। इसी मकसद से उसने जयपुर को अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया था।

इतना ही नहीं विवादित जमीनों और सट्टा कारोबारियों पर भी राजू ठेहट की नजरें थी। लेकिन महेश नगर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद राजू ठेहट वापस सीकर शिफ्ट हो गया था।

गैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन था। वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता था। गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से बुलाया जाता था।

जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान अपनी गैंग को बढ़ाने के मकसद से जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाया। उसको जयपुर के स्वेज फार्म में जिस मकान से पकड़ा था, उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।

दरअसल,राजस्थान में गैंगस्टर्स आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट का वर्चस्व हो गया।

जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे। राजू ठेहट गैंग (RTG) परिवार से लोग गैंगस्टर के साथ जुड़ रहे हैं।

गैंगस्टर राजू ठेहट ने अपना वर्चस्व तो बना लिया। लोगों में सक्रिय रहने के लिए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता रहता था। महंगी कार और बाइक का शौकीन राजू ठेहट जयपुर स्थित अपने ठिकाने पर कई बार घूमता नजर आ जाता था। कभी अकेले बाइक राइडिंग तो कभी नई लग्जरी कार राइड करते हुए भी ठेहट अक्सर वीडियो बनाकर सोशल मीडियो पर शेयर करता था। अपने गनमैन और कारों के काफिले के साथ भी वह रील्स बनाता था। 9 महीने पहले जयपुर में ठेहट के साथ उसके चार साथियों को भी पकड़ा था। इनमें उसके तीन गनमैन और एक रसोइया भी थे। करीब 3 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा था।

राजनीति में उतरने की थी तैयारी
सोशल मीडिया पर सक्रिय राजू ठेहट की भरतपुर के जिला प्रमुख राजवीर, जयपुर के सांगानेर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पवालियां सरपंच रामराज चौधरी और चाकसू विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौधरी के साथ फोटो शेयर कर रखी थी। माना जा रहा है कि राजू ठेहट राजनीति में जल्द से जल्द सक्रिय होना चाहता था।

ऐसे में वह पहले से राजनीति में सक्रिय अपने परिचितों से संपर्क साध कर चर्चा करता रहता था। मीटिंग के दौरान शूट किए फोटो भी चर्चा में बने रहते थे। बदमाशों की टोली के साथ घूमने, खाने-पीने की फोटो भी राजू ठेहट शेयर करता था।

शेखावाटी के बाद जयपुर में भी बनाया नया ठिकाना
राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट ने शेखावाटी के बाद जयपुर को अपना नया ठिकाना बनाया था। ठेहट ने जयपुर के महेश नगर स्थित स्वेज फार्म में BJP नेता (पूर्व विधायक) प्रेम सिंह बाजोर के मकान को ठिकाना बनाया था। सुरक्षा के लिए घर पर 30 से ज्यादा CCTV लगाए थे। 3 गनमैन भी साथ रहते थे, इसी साल फरवरी में जयपुर के महेश नगर के घर में उसने गृह प्रवेश किया था। इससे पहले उसने कॉलोनी के गेट को गली के कोने से हटवाया था। इसी गेट को अपने ठिकाने के पास लगवाया है। यह गेट गैंगस्टर ठेहट के आने के बाद से ही लॉक कर दिया गया था। खास मेंबर की एंट्री के लिए ही यह गेट खोला जाता था। यहां पास ही पड़े खाली प्लॉट में गाड़ियां पार्क कराई जाती थीं।

Mahendra
Mahendra
Mahendra is Indian journalist. currently the editor-in-chief of the Jat Gazette newspaper.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular